फाईल 14, अररिया की खबरें. एसएसबी ने जब्त किया एलपीजी का 21 सिलेंडर व खाद लदा वाहन फोटो:8- जब्त सिलेंडर व खाद प्रतिनिधि, कुर्साकांटा शनिवार की सुबह एसएसबी 28 वीं वाहिनी के कुआड़ी बीओपी के प्रभारी इंस्पेक्टर के नेतृत्व में गश्ती के दौरान हत्ता चौक के पास इंडेन का 21 सिलेंडर व चार बोरा यूरिया जब्त किया गया. बीओपी प्रभारी पंतसिंग गंगमई ने बताया कि सूचना थी कि गैस सिलेंडर का बड़ा खेप तस्करी के लिए नेपाल ले जाया जा रहा है. गश्ती के दौरान हत्ता चौक के पास बिना नंबर के पिकअप वैन में इंडेन कंपनी का 21 सिलेंडर व चार बोरा यूरिया लाद कर ले जाया जा रहा है. चेकिंग के दौरान पाया गया कि वाहन सहित गैस का भी कोई वैध कागजात नहीं था. वहीं मौके से गिरफ्तार चालक विकास चौधरी पिता रामेश्वर चौधरी सकरदीना व गाड़ी में बैठे एक अन्य शंकर कुमार यादव पिता अखिलेश्वर यादव को कुआड़ी बीओपी ले जाया गया. जब्त गैस सिलेंडर व यूरिया का 42 हजार व गाड़ी का दो लाख 35 हजार कुल दो लाख 77 हजार रुपये के सामान की जब्ती सूची बना कर कस्टम कार्यालय फारबिसगंज भेज दिया गया. डीजल-पेट्रोल व सिलेंडर की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए हो रही कार्रवाई से तस्करों में दहशत व्याप्त है.
फाईल 14, अररिया की खबरें. एसएसबी ने जब्त किया एलपीजी का 21 सिलेंडर व खाद लदा वाहन
फाईल 14, अररिया की खबरें. एसएसबी ने जब्त किया एलपीजी का 21 सिलेंडर व खाद लदा वाहन फोटो:8- जब्त सिलेंडर व खाद प्रतिनिधि, कुर्साकांटा शनिवार की सुबह एसएसबी 28 वीं वाहिनी के कुआड़ी बीओपी के प्रभारी इंस्पेक्टर के नेतृत्व में गश्ती के दौरान हत्ता चौक के पास इंडेन का 21 सिलेंडर व चार बोरा यूरिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement