30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडो नेपाल सीमा पर तनाव से सीमा पार वैवाहिक संबंध में कमी

इंडो नेपाल सीमा पर तनाव से सीमा पार वैवाहिक संबंध में कमी प्रतिनिधि दिघलबैंक(किशनगंज)कभी भारत को अपना बड़ा भाई बता कर गौरवान्वित होने वाला नेपाल एवं नेपाल को भी अपना प्यारा अनुज समझने वाला भारत के बीच सैकड़ों वर्ष पुराने संबंध पर जैसे किसी की नजर लग गयी है. खास कर नेपाल में बने नये […]

इंडो नेपाल सीमा पर तनाव से सीमा पार वैवाहिक संबंध में कमी प्रतिनिधि दिघलबैंक(किशनगंज)कभी भारत को अपना बड़ा भाई बता कर गौरवान्वित होने वाला नेपाल एवं नेपाल को भी अपना प्यारा अनुज समझने वाला भारत के बीच सैकड़ों वर्ष पुराने संबंध पर जैसे किसी की नजर लग गयी है. खास कर नेपाल में बने नये संविधान के लागू होने के बाद वहां की एक बड़ी आबादी (मधेशी) का आंदोलन उग्र रूप धारण कर चुका है. खास कर नेपाल की तराई और भारत की सीमा से सटे समतल इलाके में रहने वाले मधेशी संविधान में पूर्ण नागरिकता का दर्जा देने, पूरे मधेशी इलाके एक ही मधेश प्रदेश में शामिल करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे है. वहीं नेपाल की वर्तमान सरकार भी मधेशियों की एक नहीं सुन रही है. लिहाजा रोटी बेटी के संबंध वाले इन दोनों देशों के बीच लगातार संबंध बिगड़ते जा रहे है. इसका परिणाम दोनों देशों में शादी विवाह, उत्सव, त्योहार आदि पर भी पड़ रहा है. हर साल दोनों देशों के हजारों लोगों की शादी, जैसे नये रिश्ते कायम होते रहे है. लेकिन वर्तमान हालात में लोग नये रिश्ते जोड़ने इत्यादि से बच रहे है. वहीं सीमा पर बसे लोगों की माने तो रिश्ते फिर से मधुर हो ताकि रोटी बेटी का संबंध बना रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें