खो दिया हमने अपने परिवार का गौरव नम आंखों से दी गयी दुर्घटना के शिकार दारोगा को अंतिम विदाई प्रतिनिधि, अररियाबेगूसराय जिला के बलिया में सड़क दुर्घटना में एसआइ संजीव कुमार रजक की मौत के बाद जैसे ही उनका शव अररिया वार्ड संख्या 14 स्थित उनके आवास पर पहुंचा, परिजन सहित पूरा मुहल्ला उनके अंतिम दीदार के लिए उमड़ पड़ा. शव को देखते ही लोग चीत्कार मार कर रोने लगे. बड़ी बहन आरती जहां शव को पकड़ कर विलाप कर रही थी, तो छोटी बहन गुड़िया भाई के क्षत विक्षत शव को देख भैया हो भैया हमरा छोड़ के काहे चल गइल हो भैया कह कर, बेसुध विलाप कर रही थी. अपने छोटे बेटे का शव आंगन में पड़ा देख मां की चीत्कार से माहौल गमगीन हो रहा था. परिजनों को अपने आगोश में लेकर रिंकू चल गइल हे मुनिया माई कह कर वह दहाड़ मार रही थी. जिला शिक्षा विभाग में कार्यरत पिता रामचंद्र रजक की आंखों से बहते आंसू भी नहीं थम रहे थे. बुदबुदाते हुए रजक अपने मृत दारोगा पुत्र को परिवार का गौरव बता रहे थे. नम आंखों से रजक अपने परिवार के गौरव को खोने पर अफसोस जता रहे थे. देर शाम मृत दारोगा का अंतिम संस्कार पनार नदी घाट पर कर दिया गया. सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले तीस वर्षीय संजीव 2009 बैच के दारोगा थे. उन्होंने भागलपुर के कृष्णानंद नगर में ट्रेनिंग के बाद सहायक थाना कटिहार में पहली बार अपनी सेवा देनी शुरू की. इसके बाद उनका तबादला बनमनखी के जानकीनगर थाना में कर दिया गया. वर्तमान में संजीव पूर्णिया सदर थाना में जेएसआइ के पद पर कार्यरत थे. जानकारी मुताबिक एसआइ संजीव कुमार अपने दो अन्य साथियों के साथ किसी केस के अनुसंधान के सिलसिले में पटना जा रहे थे. इस दौरान उनकी स्कॉर्पियो एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया. इससे दारोगा संजीव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. एचडीएफसी बैंक में हुआ रक्त दान शिविर का आयोजन फोटो:11-ब्लड डोनेट करते बैंक कर्मी प्रतिनिधि, अररियाएचडीएफसी बैंक के स्थानीय शाखा में शुक्रवार को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन सीएस एनके ओझा ने की. मौके पर सीएस ने कहा कि सामाजिक सरोकार से जुड़े ऐसे कार्यक्रम सराहनीय है. इससे विपरीत परिस्थितियों का सामना कर रहे लोगों को जरूरी रक्त उपलब्ध कराने में मदद मिलती है. बैंक के शाखा प्रबंधक संजीत कुमार झा ने कहा कि एचडीएफसी समय समय पर सामाजिक सरोकार से जुड़े ऐसे कार्य करते रहता है. जिससे समाज के हर तबका को फायदा हो. उन्होंने कहा कि रक्त दान शिविर में प्राप्त रक्त को पूर्णिया स्थित ब्लड बैंक भेजा जायेगा. इसके बाद जरूरत के हिसाब से इसे अन्य अस्पतालों को मुहैया करा दिया जायेगा. मौके पर बैंक के समीर मल, संजीव कुमार झा, इजाज अहमद, अमित भारती, मो शमी, मो शहनवाज, शशांक शेखर, जिला एड्स नियंत्रण के डीपीएम अभिषेक कुमार सिंह सहित पूर्णिया ब्लड बैंक के प्रतिनिधि मदन लाल यादव, मो आरफीन, तौसीफ आलम, रोशन कुमार, संजय कुमार व अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
खो दिया हमने अपने परिवार का गौरव
खो दिया हमने अपने परिवार का गौरव नम आंखों से दी गयी दुर्घटना के शिकार दारोगा को अंतिम विदाई प्रतिनिधि, अररियाबेगूसराय जिला के बलिया में सड़क दुर्घटना में एसआइ संजीव कुमार रजक की मौत के बाद जैसे ही उनका शव अररिया वार्ड संख्या 14 स्थित उनके आवास पर पहुंचा, परिजन सहित पूरा मुहल्ला उनके अंतिम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement