शतरंज प्रतियोगिता में 62 अभ्यर्थियों ने लिया भाग पौआखाली. कादोगांव उत्क्रमित मध्य विद्यालय में भारतीय स्टेट बैंक कादोगांव के सहयोग से जिला शतरंज संघ द्वारा एक नि:शुल्क ओपेन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में कुल 62 ग्रामीण बच्चों ने भाग लिया. उद्घाटन के मौके पर शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार सिंह एवं भोगडावर के समाजसेवी मो हबीबुर्रहमान ने कहा कि अब अधिक संख्या में लोग जान चुके हैं कि शतरंज खेलना समय की बरबादी नहीं है बल्कि अपने दिमाग को स्वस्थ रखने की यह एक उपयोगी योजना है. उपस्थित खिलाडि़यों को कादोगांव निवासी प्रदीप अग्रवाल एवं बजरंग लाल भुतड़ा ने भी संबोधित किया तथा उनका मनोबल बढ़ाया. कार्यक्रम के संयोजक अमोद कुमार साह ने जानकारी दी कि सारे प्रतिभागियों को विद्यालय के शिक्षक रमेश कुमार सिंह, विनोद कुमार विणायक, दीपक राय, सुप्रिया देवी साहा आदि के सहयोग से कुल पांच वर्गों में बांट कर इस प्रतियोगिता को संपन्न कराया गया. इसमें राजा आलम, वर्षा कुमारी, सागर कुमार पंडित, सुमन कुमारी, कुमारी मन्नू सिंह, देवराज सिंह, सैनी कुमारी, लव कुमार साह, शाहिन कुमारी, निशान कुमार राय, पिंटू कुमार, शिमरन कुमारी, भवेश कुमार, मनीषा कुमारी, आकाश कुमार सिंह ने विभिन्न वगार्ें में बेहतर प्रदर्शन किया. इन विजेताओं को मेडल पहना कर सम्मानित किया गया. साथ ही सारे प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया गया. संघ के महासचिव शंकर नारायण दता ने इस प्रकार के कार्यक्रम को अपने विद्यालय में संपन्न करवाने के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो मतीउर्रहमान को सारे शतरंज खिलाड़ियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापन किया.
शतरंज प्रतियोगिता में 62 अभ्यर्थियों ने लिया भाग
शतरंज प्रतियोगिता में 62 अभ्यर्थियों ने लिया भाग पौआखाली. कादोगांव उत्क्रमित मध्य विद्यालय में भारतीय स्टेट बैंक कादोगांव के सहयोग से जिला शतरंज संघ द्वारा एक नि:शुल्क ओपेन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में कुल 62 ग्रामीण बच्चों ने भाग लिया. उद्घाटन के मौके पर शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार सिंह एवं भोगडावर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement