28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी के घर लाखों के संपत्ति की चोरी

व्यवसायी के घर लाखों के संपत्ति की चोरीफारबिसगंज के डीडी रोड वार्ड संख्या 17 की घटनाबंद पड़े घर से तीन लाख रुपये नगद, 50 भर सोना, 60 भर चांदी ले गये चोरघटना की सूचना पर पहुंचे एसपी, पुलिस कर रही मामले की जांच फोटो:6- व्यवसायी के इसी घर में हुई चोरी प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर के […]

व्यवसायी के घर लाखों के संपत्ति की चोरीफारबिसगंज के डीडी रोड वार्ड संख्या 17 की घटनाबंद पड़े घर से तीन लाख रुपये नगद, 50 भर सोना, 60 भर चांदी ले गये चोरघटना की सूचना पर पहुंचे एसपी, पुलिस कर रही मामले की जांच फोटो:6- व्यवसायी के इसी घर में हुई चोरी प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर के डीडी रोड वार्ड संख्या 17 निवासी खाद व्यवसायी पप्पू अग्रवाल पिता हरि प्रसाद अग्रवाल के बंद पड़े घर से अज्ञात चोरों ने लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. घटना के संदर्भ में पीड़ित व्यवसायी श्री अग्रवाल ने बताया कि वे मकान के दूसरे तल्ला पर रहते हैं. विगत पांच दिसंबर को घर में ताला लगा कर वे सपरिवार एक शादी समारोह में भाग लेने लखनऊ गये थे. नीचे रह रहे भाई अशोक अग्रवाल भी एक समारोह में भाग लेने सपरिवार छह दिसंबर को मालदा चले गये थे. मकान के मुख्य द्वार सहित अन्य दरवाजों पर ताला लगा था. जब लखनऊ से नौ दिसंबर को वापस आये तो थके होने के कारण सभी लोग सो गये. मगर 10 दिसंबर की सुबह जब गोदरेज खोला तो गोदरेज से सारे सामान की चोरी हो चुकी थी. चाबी अपने निश्चित स्थान पर ही रखे थे. चोरी के बाद चाबी भी सही जगह परश्री अग्रवाल ने बताया कि चोरों ने गोदरेज व लॉकर खोल कर उसमें रखा तीन लाख रुपये नगद, 50 भरी सोना व 60 भरी चांदी के जेवरात आदि चुरा लिया. उसने बताया कि अपनी पुत्री की शादी के लिए उन्होंने 25 भर का एक व 10 भर का एक सोना का शील्ड रखा था, जो चोरों ने चुरा लिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही वार्ड पार्षद राजकुमार अग्रवाल, नप के पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, मंगल चंद अग्रवाल, अंजनी गौतम, अशोक अग्रवाल, अजात शत्रु अग्रवाल सहित अन्य ने पीड़ित व्यवसायी के घर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. तीन लोगों को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछघटना की सूचना पर डीएसपी अजीत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, अनि भानु प्रताप सिंह, हरेंद्र कुमार सिंह सहित टाईगर मोबाइल के जवान पीड़ित व्यवसायी के घर पहुंच कर चोरी की घटना की जानकारी ली. पुलिस इस बात को खंगालने में लगी है कि आखिर चोर कितना शातिर था कि उसे घर के गोदरेज का चाबी कहां है, यह जानकारी थी. घटना को अंजाम देने के बाद गोदरेज का बंद होना चाबी का अपने स्थान पर सुरक्षित रखा होना तथा गोदरेज से लाखों के जेवरात व नगद तीन लाख रुपये का चोरी हो जाना चोर के शातिर अंदाज को बयां करता है. घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित व्यवसायी के घर घरेलू काम करनेवाली एक महिला व दो अन्य लोगों को जो उनके यहां काम करते थे, को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटनास्थल पर पहुंचे एसपी, की पूछताछअररिया एसपी सुधीर कुमार पोरिका खुद भी व्यवसायी के घर पहुंचे और व्यवसायी से लंबी पूछताछ की. पूछताछ के बाद एसपी ने बताया कि वे इस मामले की खुद मॉनीटरिंग कर रहे हैं. जल्दी ही इसका खुलासा हो जायेगा. उन्होंने कहा कि फारबिसगंज के आस पास के चार थानों के थानाध्यक्ष की एक कमेटी बनायी है, जो इस मामले का उद्भेदन करेंगे. उन्होंने कहा कि वे खुद मॉनीटरिंग करेंगे. जल्दी ही इसका खुलसा हो जायेगा. डीएसपी अजीत कुमार सिंह ने कहा कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें