सीमांचल के विकास की लड़ाई एआईएमआईएम जारी रखेगा : अख्तरूल फोटो 10 केएसएन 12नव मनोनीत संयोजक के साथ प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमान व अन्य -किशनगंज के संयोजक बने मो इसहाक आलम और पूर्णियां के शाहनवाज किशनगंज. एमआईएम पार्टी द्वारा किशनगंज जिला का संगठन संयोजक मो इसहाक आलम तथा पूर्णिया का संगठन संयोजक शहनवाज आलम को मनोनीत किया गया है. इस आशय की जानकारी एमआईएम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने दी. पार्टी संगठन की महत्वपूर्ण बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए श्री ईमान ने बताया कि पार्टी द्वारा हर विधानसभा क्षेत्र में 50 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है तथा संगठन विस्तार तथा हर स्तर पर संगठन को मजबूत तथा धारदार बनाने के लिए भी कवायद चल रही है. उन्होंने बताया कि सीमांचल विकास के मामले में काफी पिछड़ा और यहां के लोगों के हालात काफी खराब है. सीमांचल के हक हकूक की लड़ाई पार्टी जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा अब तक धान की खरीद्गी के लिए धान क्रय केंद्र नहीं खोले गये है. पार्टी सरकार से मांग करती है कि सरकार अपनी घोषणा के अनुरूप सभी जिलों में जल्द से जल्द धान क्रय केंद्र खोले तथा सरकारी दर पर 1410 रूपया प्रति क्विंटल हो साथ ही 500 रूपया बोनस का भी एलान करें. श्री ईमान ने कहा कि जनजन की लड़ाई पार्टी जारी रखेगी. वहीं पार्टी के महासचिव आफताब आलम ने बताया कि सरकार की शराबबंदी नीति को लेकर काफी संशय है. पार्टी मांग करती है कि राज्य की भलाई के लिए पूर्ण शराबबंदी हो तथा देशी विदेशी हर तरह की शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगे. सरकार की नियत में खोट हुआ तो पार्टी पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर आंदोलन करेगी. वहीं उन्होंने हिंदु महासभा के नेता कमलेश तिवारी के बयान पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह का बयान काफी निदंनीय है और देश की एकता एवं अखंडता के लिए ठीक नहीं है. देश में सांप्रदायिक रंग घोलने की कोशिश करने वाले ऐसे नेताओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. एमआईएम की जिला बैठक में मुख्य रूप से मजाहिरूल हसन, मनोवर, किंसेंट पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर गुलाम साहिद सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सीमांचल के विकास की लड़ाई एआईएमआईएम जारी रखेगा : अख्तरूल
सीमांचल के विकास की लड़ाई एआईएमआईएम जारी रखेगा : अख्तरूल फोटो 10 केएसएन 12नव मनोनीत संयोजक के साथ प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमान व अन्य -किशनगंज के संयोजक बने मो इसहाक आलम और पूर्णियां के शाहनवाज किशनगंज. एमआईएम पार्टी द्वारा किशनगंज जिला का संगठन संयोजक मो इसहाक आलम तथा पूर्णिया का संगठन संयोजक शहनवाज आलम को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement