स्कॉर्पियो चालक ने अब तक नहीं खोली जुबान, पुलिस परेशान प्रतिनिधि, किशनगंजलापता स्कॉर्पियो चालक मंगलवार देर शाम अर्धबेहोशी की हालात में स्वयं किशनगंज पहुंचा. उसकी स्थिति चिंताजनक देखते हुए उसके परिजन ने उसे तुरंत एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया है. चालक मुन्ना मोदक बुधवार शाम तक भी पूरी तरह से होश में नहीं आया है, जिसके कारण पुलिस उसका बयान नहीं ले सकी है. सदर थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि चिकित्सक द्वारा मेडिकल कॉलेज रिलीज करने के बाद ही पुलिस मुन्ना मोदक से पूरे घटना क्रम के संबंध में पूछताछ करेगी. हालांकि अर्धनिद्रा में मुन्ना मोदक ने अपने परिजन को बताया कि उसके अनुसार वह होटल शांति पैलेज से तथाकथित दो पदाधिकारियों को लेकर बहादुरगंज के लिए जाने के दौरान मस्तान चौक् के समीप उन लोगों ने उसे कोल्ड ड्रिंग्स पिलाया उसके बाद वह बेसुध हो गया. दूसरे दिन जब उसे हल्का हल्का होश आया तो वह अपने आपको सड़क के किनारे पाया. लोगों से पूछने पर पता चला कि वह फारबिसगंज में है. वहां से वह जैसे-तैसे किशनगंज पहुंचा. हालाकि अब तक स्कार्पियो का कोई सुराग नहीं लग पाया है. चालक मुन्ना मोदक का पूरी तरह से होश में आने के बाद पुलिसिया पूछताछ के उपरांत ही पूरे मामले से परदा उठ पायेगा.
स्कॉर्पियो चालक ने अब तक नहीं खोली जुबान, पुलिस परेशान
स्कॉर्पियो चालक ने अब तक नहीं खोली जुबान, पुलिस परेशान प्रतिनिधि, किशनगंजलापता स्कॉर्पियो चालक मंगलवार देर शाम अर्धबेहोशी की हालात में स्वयं किशनगंज पहुंचा. उसकी स्थिति चिंताजनक देखते हुए उसके परिजन ने उसे तुरंत एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया है. चालक मुन्ना मोदक बुधवार शाम तक भी पूरी तरह से होश में नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement