31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो इंट्री माफिया की भिंड़त, कभी भी हो सकता है किशनगंज रक्त रंजित

दो इंट्री माफिया की भिंड़त, कभी भी हो सकता है किशनगंज रक्त रंजित खबर नहीं लगानी है—-रसूखदार इंट्री माफिया के सामने बौना साबित हो रही पुलिस प्रतिनिधि, किशनगंजएनएच 31 और एनएच 327 ई के रास्ते पश्चिम बंगाल से बालू-गिट्टी, बेडमिसाली, असम से कोयला और किशनगंज होकर पाकुड़ जिप्स, खाद्य पदार्थ, सीमेंट लदे टंकी ओवर लोडेड […]

दो इंट्री माफिया की भिंड़त, कभी भी हो सकता है किशनगंज रक्त रंजित खबर नहीं लगानी है—-रसूखदार इंट्री माफिया के सामने बौना साबित हो रही पुलिस प्रतिनिधि, किशनगंजएनएच 31 और एनएच 327 ई के रास्ते पश्चिम बंगाल से बालू-गिट्टी, बेडमिसाली, असम से कोयला और किशनगंज होकर पाकुड़ जिप्स, खाद्य पदार्थ, सीमेंट लदे टंकी ओवर लोडेड ट्रकों का परिचालन बेरोक टोक जारी है. पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा कागजात में कमी एवं ओवर लोडेड ट्रकों व डंफरों के परिचालन पर रोक लगाने की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई अब तक नहीं की गयी है. बताते चलें सीमेंट, टेंकर वर्षों से एक ही व्यक्ति तथा कथित एक टीवी चैनल का पत्रकारिता का रौब दिखा कर पुलिस व परिवहन विभाग को किशनगंज होकर सिलीगुड़ी और असम भेजा जाता था. लेकिन वाहन मालिकों को तथाकथित पत्रकार द्वारा अधिक धन लक्ष्मी की मांग करने पर दूसरे गिरोह को इंट्री का जिम्मा सौंप दिया. महीने में लाखों की कमाई हाथ से जाता देख तथा आज फरिंगगोला के समीप उक्त गाड़ी को रोक दिया और उसे प्रशासन के हवाले कर दिया. यहां बता दें कि उक्त कंपनी का 60 से अधिक सीमेंट टेंकर किशनगंज शहर के बीचों एनएच 31 होकर फर्राटा मारते हुए आता-जाता था. लेकिन प्रशासन के आलाधिकारी उक्त कंपनी के टेंकरों को पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाते थे. लेकिन आज इस कंपनी के टेंकरों को दूसरे इंट्री माफिया द्वारा पार कराते हुए प्रशासन के कान खड़े हो गये. ऐसे में पूर्व के इंट्री माफिया धन लक्ष्मी की बारिश कर अपने पक्ष में कर रखा था. हालांकि इसकी भनक तत्कालीन जिलाधिकारी अनिमेष पराशर को लगते ही जिला मुख्यालय के प्रमुख सड़कों पर बैरियर लगाकर इंट्री माफिया व ओवर लोडेड वाहनों की धरपकड़ तेज कर दी थी. जिससे इंट्री माफिया और उनसे सांठ-गांठ करने वाले भ्रष्ट पदाधिकारियों में हंड़कंप मच गया था. इसी क्रम में तत्कालीन जिलाधिकारी श्री पराशर ने तत्कालीन डीसीएलआर सह प्रभारी डीटीओ को डीटीओ के प्रभार से तत्काल मुक्त कर दिया था. इतना नहीं इंट्री के खेल में शामिल मोबाइल दारोगा को ट्रक चालकों से बहाुदरगंज एनएच 327 ई पर अवैध वसूली करते खुद तत्कालीन डीएम पकड़ा था और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भी भेज दिया था. घटना के बाद इंट्री माफियाओं से सांठ-गांठ रखने वाले एमवीआई और मोबाइल दारोगा किशनगंज में पोस्टिंग की नहीं करना चाहते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें