31 दिसंबर तक पूरा करें विद्यालय के अधूरे भवनों का निर्माण शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ डीएम ने की शिक्षा संबंधी योजनाओं की समीक्षा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व शैक्षणिक माहौल में सुधार को ले दिये जरूरी दिशा निर्देश प्रतिनिधि, अररियाजिले में विद्यालय भवन निर्माण में व्याप्त अनियमितता को दूर करने सहित शिक्षण व्यवस्था में व्यापक सुधार को लेकर सोमवार को वरीय अधिकारियों के मैराथन बैठक का दौर दिन भर चलता रहा. एक तरफ जहां जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर शिक्षा संबंधी योजनाओं की समीक्षा की, तो दूसरी तरफ इसके तुरंत बाद डीडीसी की अध्यक्षता में विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ आयोजित बैठक में विद्यालय भवनों के अधूरे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी. शिक्षा संबंधी योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीएम शर्मा ने सर्व शिक्षा अभियान, कस्तूरबा विद्यालय के संचालन, मध्याह्न भोजन सहित विद्यालय के पठन पाठन की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए कई जरूरी सुझाव अधिकारियों को दिये. अधूरे विद्यालय भवन मामले में सख्ती बरतते हुए डीएम ने 31 दिसंबर तक इसे पूरा करने का निर्देश दिया. मिली जानकारी मुताबिक भवन निर्माण किये बगैर राशि का उठाव करने वाले चार प्रधानाध्यापक के विरुद्ध हाल में ही दर्ज प्राथमिकी को वापस लेने का निर्णय बैठक में लिया गया. बताया जाता है कि प्रधानाध्यापकों द्वारा खाते में राशि जमा कराये जाने यह निर्णय लिया गया है. निर्माण से जुड़ी अन्य शिकायतों के निबटारा के लिए सदर एसडीओ व डीइओ को जरूरी हिदायत भी बैठक में दी गयी. मध्याह्न भोजन के समीक्षा के क्रम में कुछ विद्यालयों में समय पर अनाज नहीं पहुंचने व राशि के अभाव मध्याह्न भोजन बंद होने की शिकायतें मिली. डीएम ने कहा कि ऐसे मामले की सूचना संबंधित बीआरसी व गुरु गोष्ठी के दौरान साझा कर इसका निदान तलाशा जा सकता है. बैठक में डीइओ फैयाजुर्रमान, एमडीएम प्रभारी सुभाष गुप्ता, डीपीओ डॉ आरीफ हुसैन, डीपीओ गोपीकांत मिश्र, डीपीओ एसएसए अब्दुल रज्जाक सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे. समय पर कार्य पूरा कर कार्रवाई से बचें प्रधानाध्यापक :डीडीसीअररिया. सोमवार को डीआरडीए सभागार में विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक डीडीसी अरशद अजीज की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में अधूरे विद्यालय भवन निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी. डीडीसी ने प्रधानाध्यापकों को सख्त निर्देश देते हुए अधूरे निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे विद्यालय जहां राशि के उठाव के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. प्रशासन द्वारा उन विद्यालयों पर नजर रखी जा रही है. विभाग के जेई व एइ लगातार निर्माण कार्य की प्रगति पर नजर रख रहे हैं. डीडीसी ने निर्धारित समय के भीतर निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की बात कही. प्रधानाध्यापकों को हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि समय रहते वे निर्माण कार्य को पूरा करें. ताकि अपने विरुद्ध होने वाले कार्रवाई से बचा जा सके. शिक्षण व्यवस्था में सुधार का डीइओ ने दिया निर्देशअररिया. सोमवार को जिला पदाधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग के समीक्षात्मक बैठक के बाद विद्यालय के शिक्षण व्यवस्था में सुधार को लेकर डीइओ की अध्यक्षता में भी एक बैठक बुलायी गयी. डीइओ कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के बीइओ सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में डीइओ ने शिक्षण व्यवस्था में सुधार के लिए विद्यालयों के निरीक्षण की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार व विद्यालय के पठन पाठन कार्य को दुरुस्त करने के लिए जरूरी है कि प्रखंड स्तरीय अधिकारी लगातार विद्यालयों का निरीक्षण करें. विद्यालयों में छात्रों व शिक्षकों की नियमित उपस्थिति को सुनिश्चित कराने के लिए उन्होंने कई सुझाव अधिकारियों को दिया.
BREAKING NEWS
31 दिसंबर तक पूरा करें वद्यिालय के अधूरे भवनों का नर्मिाण
31 दिसंबर तक पूरा करें विद्यालय के अधूरे भवनों का निर्माण शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ डीएम ने की शिक्षा संबंधी योजनाओं की समीक्षा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व शैक्षणिक माहौल में सुधार को ले दिये जरूरी दिशा निर्देश प्रतिनिधि, अररियाजिले में विद्यालय भवन निर्माण में व्याप्त अनियमितता को दूर करने सहित शिक्षण व्यवस्था में व्यापक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement