इंट्री माफिया के मकड़जाल में फंसा है एनएच 327 ई ठाकुरगंज. अररिया-सिलीगुड़ी नेशनल हाइवे 327ई पर ओवरलोड वाहनों को पश्चिम बंगाल के चक्करमारी सीमा के बाद बिहार सीमा के अंदर इंट्री करवाने उसके बाद गलगलिया, कुर्लीकोट थाना से होकर सीधे बहादुरगंज एलआरपी चौक में इसके रोक थाम के लिए लगायी गयी बेरियर को पास करवाने के लिए बहादुरगंज से बंगाल सीमा तक फैले कथित इंट्री माफियाओं की पौ बारह होने की सूचना है. इंट्री के खेल में कई सड़क छाप के पास अपनी गाड़ी बंगला सहित हर एक ऐश व आराम की चीजे उनके पास बताया जाता है. इंट्री के धंधेबाज बहादुरगंज से लेकर बंगाल सीमा तक अपना ठिकाना बनाये हुए है. सूत्रों के मुताबिक सेटिंग के तहत प्रति ओवर लोड वाहन से एक हजार रुपये इंट्री माफियाओं का अपना है. जबकि सैकड़ों वाहन रात के अंधेरे में इस प थ होकर क्रास करती है. यहां जिला प्रशासन के एक आध सख्त अधिकारी छोड़ बांकी का इंट्री माफियाओं के साथ जीयो और जीने दो की नीति अपनाये जाने की बाते सामने आती रही है. इसका उदाहरण डीएम के निरीक्षण में पकड़े गये वैसे अधिकारी लोग शामिल हैं.
BREAKING NEWS
इंट्री माफिया के मकड़जाल में फंसा है एनएच 327 ई
इंट्री माफिया के मकड़जाल में फंसा है एनएच 327 ई ठाकुरगंज. अररिया-सिलीगुड़ी नेशनल हाइवे 327ई पर ओवरलोड वाहनों को पश्चिम बंगाल के चक्करमारी सीमा के बाद बिहार सीमा के अंदर इंट्री करवाने उसके बाद गलगलिया, कुर्लीकोट थाना से होकर सीधे बहादुरगंज एलआरपी चौक में इसके रोक थाम के लिए लगायी गयी बेरियर को पास करवाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement