गैड़ा पंचायत के उपमुखिया का अपहरणहथियारबंद अपराधियों ने दिया वारदात को अंजामफिलहाल मुखिया के प्रभार में थेपरिजनों ने दिया नगर थाना पुलिस को सूचना एसडीपीओ ने की पुष्टिप्रतिनिधि, अररियाअररिया प्रखंड के गैड़ा पंचायत के उपमुखिया ब्रज बिहारी सहनी का शनिवार की शाम घर लौटते वक्त सशस्त्र अपराधियों ने अपहरण कर लिया है. परिजनों की सूचना पर नगर थाना पुलिस उनकी बरामदगी के लिए विभिन्न जगहों पर छापामारी कर रही है. घटना की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ मो कासिम ने बताया कि उपमुखिया के अपहरण की सूचना मिली है.सड़क पर मिली बाइकअपहृत उपमुखिया गैड़ा पंचायत के मुखिया के पदच्युत होने के बाद मुखिया के प्रभार में थे. वे आवश्यक काम निबटा कर अररिया से अपने घर गैड़ा लौट रहे थे. इस बीच गैड़ा चौक से कुछ दूर पहले सशस्त्र अपराधियों ने उनका अपहरण कर लिया. उनकी बाइक सड़क पर ही पड़ी मिली. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गैड़ा चौक से पहले एक काले रंग के वाहन ने उन्हें ओवर टेक किया और हथियार के बल पर उन्हें अपने वाहन में बैठा कर चलते बने. इस बात की जानकारी लोगों ने उपमुखिया के परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना नगर थाना को दी. घटना की जानकारी उनके एक भाई शंकर सहनी जो जलालगढ़ में पैथोलॉजी चलाते हैं को भी मिली. उसके बाद वे जलालगढ़ थाना गये मगर वहां पुलिस ने बताया कि घटना क्षेत्र अररिया नगर थाना में पड़ता है. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना नगर थाना को दी.वे कांडों के पर्यवेक्षण के लिए जोकीहाट आये हुए थे. उन्हें भी मोबाइल पर इस घटना की सूचना मिली है. वे घटना स्थल के लिए रवाना हो गये हैं.मो कासिम, एसडीपीओ
गैड़ा पंचायत के उपमुखिया का अपहरण
गैड़ा पंचायत के उपमुखिया का अपहरणहथियारबंद अपराधियों ने दिया वारदात को अंजामफिलहाल मुखिया के प्रभार में थेपरिजनों ने दिया नगर थाना पुलिस को सूचना एसडीपीओ ने की पुष्टिप्रतिनिधि, अररियाअररिया प्रखंड के गैड़ा पंचायत के उपमुखिया ब्रज बिहारी सहनी का शनिवार की शाम घर लौटते वक्त सशस्त्र अपराधियों ने अपहरण कर लिया है. परिजनों की सूचना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement