फाइल-12-अररिया की खबरें. आचार्य श्री महाश्रमण पहुंचे बैरगाछी, – चरैवेति- चरैवेति सूक्त से पढ़ाया नैतिक व अहिंसात्मक जीवन जीने का पाठ फोटो :8-मध्य विद्यालय बैरगाछी में विराजे आचार्य प्रतिनिधि,ताराबाड़ीजैन श्वेतांबर समाज के ग्यारहवें आचार्य श्री महाश्रमण जी अपने प्रवास के पांचवें दिन शनिवार को जोकीहाट से बैरगाछी पहुंचे. इस क्रम में बैरगाछी में जैन समाज व स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. आचार्य श्री महाश्रमण जी के ठहराव की व्यवस्था मध्य विद्यालय बैरगाछी के परिसर में की गयी है. आचार्य श्री महाश्रमण जी ने अपने अहिंसा पद यात्रा के उद्देश्यों पर अपना विचार देते हुए कहा कि सद्भावना का संप्रसार, नैतिकता का प्रचार प्रसार व नशामुक्ति का अभियान उनके पद यात्रा का लक्ष्य है. जब तक समाज में फैले इन कुरीतियों को वे समाज से हटा नहीं लेंगे तब तक वे अपने संकल्प से पीछे नहीं हटेंगे. अब तक की गई दस हजार किलोमीटर की पद यात्रा में उन्होंने समाज में फैले इन कुरीतियों को जड़ से हटाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. इन कुरीतियों को समाप्त करने के मिशन में लाखों लोगों की सहभागिता का संकल्प लिया गया है. आचार्य श्री महाश्रमण जी ने कहा कि उन्होंने अपने अहिंसा यात्रा की शुरुआत 9 नवंबर 2014 का दिल्ली के लालकिला मैदान से की थी. उनका लक्ष्य तीस हजार किलोमीटर की पद यात्रा है. जिसे वे पूरा करने के लिए अति उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि आचार्य महाप्रज्ञ के साथ अहिंसा यात्रा के अनंतर उन्होंने लाखों ग्रामवासियों व श्रद्धालुओं को नैतिक मूल्यों के विकास, सांप्रदायिक सौहार्द, मानवीयता एकता व अहिंसक चेतना के जागरण को अभिप्रेरित करने का काम कर चुके हैं और आगे भी करते रहेंगे. चरैवेति- चरैवेति इस सूक्त को धारण कर वे लाखों-लाखों लोगों को नैतिक जीवन जीने व अहिंसात्मक जीवन शैली को प्रेरणा देने के लिए पद यात्रा कर रहे हैं. कार्यक्रम को ले कर विधि व्यवस्था के संधारण में ओपी अध्यक्ष रत्नेश जमादार पुलिस बल के साथ सक्रिय दिखे. जबकि जैन तेरापंथ सभा के अध्यक्ष नेमचंद जी, महामंत्री भूदान जी भूरा, बबलू हन्नान, बबलू झा, अशोक बोथरा, उदित भौरिया, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र बौथरा, पियूष, राहुल, सौरभ आदि सक्रिय थे.
BREAKING NEWS
फाइल-12-अररिया की खबरें. आचार्य श्री महाश्रमण पहुंचे बैरगाछी, – चरैवेति- चरैवेति सूक्त से पढ़ाया नैतिक व अहिंसात्मक जीवन जीने का पाठ
फाइल-12-अररिया की खबरें. आचार्य श्री महाश्रमण पहुंचे बैरगाछी, – चरैवेति- चरैवेति सूक्त से पढ़ाया नैतिक व अहिंसात्मक जीवन जीने का पाठ फोटो :8-मध्य विद्यालय बैरगाछी में विराजे आचार्य प्रतिनिधि,ताराबाड़ीजैन श्वेतांबर समाज के ग्यारहवें आचार्य श्री महाश्रमण जी अपने प्रवास के पांचवें दिन शनिवार को जोकीहाट से बैरगाछी पहुंचे. इस क्रम में बैरगाछी में जैन समाज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement