फाइल-23-अररिया की खबरें. मारपीट में आठ लोग घायलप्रतिनिधि,पलासी प्रखंड क्षेत्र के डेहटी गांव में पुराने विवाद को लेकर चेहल्लुम के मौके पर गुरुवार की संध्या लगे मेले में दो पक्षों के बीच जम कर हुई मारपीट में आठ लोग घायल हो गये. घायलों में बांसर गांव के आरिफ खान, अनवर खान, सोहराब खान, नुरसेद खान,सिरूल खान, सेहराज खान, जमील खां व डेहटी गांव के शमीम आलम शामिल हैं. इस बाबत डॉ श्री कांत पाठक ने बताया कि मो आरिफ खान को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया गया. मारपीट को ले प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि,पलासी प्रखंड क्षेत्र के पिपरा बिजवाड़ गांव में पुआल रखने के विवाद को ले दो पक्षों के बीच हुए मारपीट व छिनतई की घटना को लेकर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. प्रथम पक्ष के बीवी मनवारा खातून ने गांव के आठ लोगों के विरुद्ध कांड संख्या 224/15 दर्ज कराया है. वहीं दूसरे पक्ष के मो रूस्तम ने छह लोगों के विरुद्ध कांड अंकित कराया है. दो दिवसीय सत्संग का समापन प्रतिनिधि,पलासी प्रखंड क्षेत्र के गांगझाली गांव में आयोजित जिला वार्षिक विशेष अधिवेशन दो दिवसीय संत मत सत्संग गुरुवार को संपन्न हो गया. इस सत्संग में आचार्य पूज्य पाद स्वामी महर्षि हरि नंदन जी महाराज, स्वामी प्रमोद बाबा व परमानंद बाबा ने हजारों सत्संग प्रेमियों को सत्संग के महत्व पर बारी- बारी से प्रवचन दिया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय ग्रामीण महावीर यादव, हरि देव यादव, मुखिया राम प्रसाद चौधरी, युवराज यादव, मायानंद मांझी , जगदीश दास, सुंदर यादव, राधेश्याम यादव सहित आदि लोगों ने अपना सक्रिय योगदान दिया.
फाइल-23-अररिया की खबरें.
फाइल-23-अररिया की खबरें. मारपीट में आठ लोग घायलप्रतिनिधि,पलासी प्रखंड क्षेत्र के डेहटी गांव में पुराने विवाद को लेकर चेहल्लुम के मौके पर गुरुवार की संध्या लगे मेले में दो पक्षों के बीच जम कर हुई मारपीट में आठ लोग घायल हो गये. घायलों में बांसर गांव के आरिफ खान, अनवर खान, सोहराब खान, नुरसेद खान,सिरूल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement