फाईल 8, अररिया की खबरें. ईमानदारी से कमाया हुआ धन होता है शांति का द्योतक: आचार्य श्री महाश्रमण जी फोटो:4-आचार्य जी के स्वागत के लिए खड़ी थीं महिलाएंफोटो:5- प्रवचन देते आचार्य फोटो:6-प्रवचन के दौरान उपस्थित भक्त गण प्रतिनिधि, जोकीहाटनशामुक्ति, नैतिकता व सद्भावना के संप्रसार के लिए जारी पद यात्रा के क्रम में तेरापंथ धर्म संघ के 11 वें आचार्य श्री महाश्रमण जी शुक्रवार को पलासी से चल कर जोकीहाट पहुंचे. जोकीहाट में श्रद्धालुओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. शुक्रवार की रात उनका जोकीहाट में प्रवास होगा. वे शनिवार को अररिया बैरगाछी के लिए सुबह छह बजे प्रस्थान करेंगे. पलासी से जोकीहाट आने के क्रम में उनके स्वागत के लिए श्रद्धालु सड़क के दोनों ओर खड़े होकर उनका अभिवादन किया. इसके बाद उन्होंने जोकीहाट के शिवमंदिर प्रांगण में प्रवचन दिया. अपने प्रवचन के दौरान अपनी पद यात्रा के उद्देश्यों की चर्चा करते हुए कहा कि अहिंसा व सद्भावना से ही हमारा समाज आगे बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि नशा आज समाज को खा रहा है. नशा के कारण हिंसा होती है और हमारे बीच सद्भावना बिगड़ती है. इसलिए सबसे पहले हमें हिंसा त्याजनी होगी. महाश्रमण जी ने कहा कि हर व्यक्ति को ईमानदारी बरतनी चाहिए. वह चाहे व्यवसायी हो या कर्मी. ईमानदारी से कमाया हुआ धन ही शांति का द्योतक होता है. इसके पहले जोकीहाट की धरती पर आचार्य जी का अभिनंदन करते हुए जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा जोकीहाट के अध्यक्ष पारसमल जैन ने कहा कि आचार्य जी के आगमन से जोकीहाट की धरती धन्य हो गयी. जबकि जय प्रकाश भगत ने कहा कि यह धरती संतों व ऋषि मुनियों की धरती है. लेकिन हजारों मील की पद यात्रा कर आचार्य जी जोकीहाट पहुंचे हैं. इससे जोकीहाट की भूमि धन्य हो गयी. इस मौके पर जोकीहाट के महिला व कन्या मंडल द्वारा स्वागत गान किया गया व श्रद्धालुओं ने उनके पांव पखारे. इस मौके पर जहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे वहीं श्रद्धालु भक्ति भाव से ओत प्रोत थे. इस मौके पर बाजार की पूर्ण रूप से साफ सफाई की गयी थी. जोकीहाट बाजार का हर कोना आचार्य जी के पोस्टर व बैनर से सटा पड़ा था. साथ ही हर चौक चौराहे में दर्जनों तोरण द्वार बनाये गये थे. आचार्य जी के कार्यक्रम को ले मनोज व्याहुत, कन्हैया लाल बोथरा, अशोक बेगवानी, गौतम, मनीष डागा, नौशाद आलम, कमल सिंह चोरडि़या, भीखम चंद जैन, बिट्टू, बेचन आदि सक्रिय थे.
फाईल 8, अररिया की खबरें. ईमानदारी से कमाया हुआ धन होता है शांति का द्योतक: आचार्य श्री महाश्रमण जी
फाईल 8, अररिया की खबरें. ईमानदारी से कमाया हुआ धन होता है शांति का द्योतक: आचार्य श्री महाश्रमण जी फोटो:4-आचार्य जी के स्वागत के लिए खड़ी थीं महिलाएंफोटो:5- प्रवचन देते आचार्य फोटो:6-प्रवचन के दौरान उपस्थित भक्त गण प्रतिनिधि, जोकीहाटनशामुक्ति, नैतिकता व सद्भावना के संप्रसार के लिए जारी पद यात्रा के क्रम में तेरापंथ धर्म संघ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement