फाईल 6, अररिया की खबरें. सीओ ने किया बथनाहा पेट्रोल पंप पर छापेमारी फोटो:3-पेट्रोल पंप पर छापामारी करते सीओ प्रतिनिधि, फारबिसगंज शुक्रवार को फारबिसगंज के बथनाहा स्थित मेसर्स लक्ष्मी सर्विस पेट्रोल पंप पर सीओ विष्णु देव सिंह द्वारा छापेमारी की गयी. इसके कारण पंप पर मौजूद तेल तस्करों में भगदड़ मच गयी. सीओ को देखते ही तस्कर साइकिल व गैलन छोड़ कर भाग खड़े हुए. बता दें कि इन दिनों नेपाल में मधेशी आंदोलन को ले बंदी जारी है. इसको लेकर नेपाल में पेट्रोल व डीजल की भारी किल्लत हो गयी है. इसके कारण भारत-नेपाल सीमा पर भारतीय सीमा के सभी पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल व डीजल की बिक्री बढ़ गयी है. इस दिशा में कई बार फारबिसगंज के एसडीओ ने फारबिसगंज के पेट्रोल पंपों पर छापेमारी की. इस दौरान पेट्रोल पंप के मालिकों को निर्देश दिया था कि किसानों के अलावा किसी तस्करों का गैलन पंप पर नहीं दिखनी चाहिए. वहीं लक्ष्मी सर्विस पंप के कर्मचारी कहते हैं कि सबेरे जो भी गैलन का लाइन लगा था वो अपने आप को किसान बता कर तेल रहा था. तेल भराने वालों से पूछने पर वो लोग झगड़ा पर उतारू हो जाते हैं. इस मामले में पंप मालिकों का कहना है कि प्रशासन को खुद बल तैनाती कर तेल बंटवाना चाहिए. इस मामले में सीओ श्री सिंह ने बताया कि नेपाल में बंदी के कारण भारतीय क्षेत्र से तेल की तस्करी की सूचना है. जिसको लेकर पंप पर छापेमारी की की गयी.
BREAKING NEWS
फाईल 6, अररिया की खबरें. सीओ ने किया बथनाहा पेट्रोल पंप पर छापेमारी
फाईल 6, अररिया की खबरें. सीओ ने किया बथनाहा पेट्रोल पंप पर छापेमारी फोटो:3-पेट्रोल पंप पर छापामारी करते सीओ प्रतिनिधि, फारबिसगंज शुक्रवार को फारबिसगंज के बथनाहा स्थित मेसर्स लक्ष्मी सर्विस पेट्रोल पंप पर सीओ विष्णु देव सिंह द्वारा छापेमारी की गयी. इसके कारण पंप पर मौजूद तेल तस्करों में भगदड़ मच गयी. सीओ को देखते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement