27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकलांग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

विकलांग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित प्रतिनिधि बहादुरगंज(किशनगंज)नि:शक्तता दिवस पर गुरुवार को रसल हाई स्कूल बहादुरगंज के सभागार कक्ष में नि:शक्तता से संबंधित मुद्दे पर विचार विमर्श का आयोजन हुआ एवं मौके पर ही नि:शक्त जनों के सर्वांगीण विकास व कल्याण को लेकर उपस्थित हर तबके के लोगों ने प्रतिबद्धता जतायी. इससे पहले स्कूल के बच्चों […]

विकलांग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित प्रतिनिधि बहादुरगंज(किशनगंज)नि:शक्तता दिवस पर गुरुवार को रसल हाई स्कूल बहादुरगंज के सभागार कक्ष में नि:शक्तता से संबंधित मुद्दे पर विचार विमर्श का आयोजन हुआ एवं मौके पर ही नि:शक्त जनों के सर्वांगीण विकास व कल्याण को लेकर उपस्थित हर तबके के लोगों ने प्रतिबद्धता जतायी. इससे पहले स्कूल के बच्चों ने हाथ में बैनर तख्ती लिये यहां के मुख्य मार्ग पर रैली निकाली एवं नि:शक्तों के सम्मान व सहयोग पर आधारित नि:शक्तता कोई अभिशाप नहीं के नारे लगाये. रैली वापसी पर विचार गोष्ठी के दौरान प्रधानाध्यापक अब्दुल कैयुम रिजवी ने उपस्थित शिक्षक कर्मियों व छात्रों को नि:शक्तों के प्रति आदर व सम्मान किये जाने का पाठ पढ़ाया एवं कहा कि नि:शक्तता कोई अभिशाप नहीं. सिर्फ इंसान के जज्बे व हौसला बुलंद हो तो बड़ी से बड़ी सफलता भी उनके कदम चुमती है. उन्होंने कहा कि नि:शक्तों के कल्याण व ठोस विकास के लिए राज्य सरकार ने कई महत्वाकांक्षी योजना चला रखी हैै, जो उनके संपूर्ण जीवन को सार्थक बनाने के लिए काफी है. इससे पहले विद्यालय के शिक्षक असलम अंसारी, संजय सुमन, राजेश कुमार, आनंद कुमार, परवेज आलम, अंजारुल इस्लाम व नजीर इस्लाम ने भी बारी बारी से विकलांग जनों के सम्मान व सहायतार्थ अपनी अपनी बातें रखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें