if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेहल्लुम पर निकला जुलूस, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

चेहल्लुम पर निकला जुलूस, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम फोटो 3 केएसएन 31,32-शहादत : अकीदतमंदों ने किया जंरीरी मातम, मजलिस भी हुई-सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम प्रतिनिधि किशनगंजमैदाने कर्बला में शहीद हुए इमाम हुसैन व उनके 71 अनुयायियों की शहादत के चालीस दिन बाद चेहल्लूम रविवार मनाया गया. जिले के सभी प्रखंडों में कई कार्यक्रम आयोजित की […]

चेहल्लुम पर निकला जुलूस, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम फोटो 3 केएसएन 31,32-शहादत : अकीदतमंदों ने किया जंरीरी मातम, मजलिस भी हुई-सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम प्रतिनिधि किशनगंजमैदाने कर्बला में शहीद हुए इमाम हुसैन व उनके 71 अनुयायियों की शहादत के चालीस दिन बाद चेहल्लूम रविवार मनाया गया. जिले के सभी प्रखंडों में कई कार्यक्रम आयोजित की गयी. नौहाख्वानी व मातम जुलूस के साथ नगर में ताजिए का जुलूस निकाला गया. गाड़ीवान मुहल्ला व रूईधासा खानका से ताजिया जुलूस निकाला गया. जुलूस नगर का भ्रमण करते हुए करबला तक पहुंचा. इस दौरान डे मार्केट, फल चौक, चूड़ीपट्टी सड़क पर युवाओं द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया. इस दौरान अकीदमंद नंगे बदन जंजीरी मातम किया. साथ ही शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के कई खानकाहों व अजाखानों में मजलिस, जिक्रे शहादत का आयोजन किया गया. चेहल्लू के मद्देनजर जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किया गया है.इस दौरान प्रभारी थानाध्यक्ष सह सर्किल इंस्पेक्टर पुष्कर कुमार विभिन्न चौक चौराहों पर सुरक्षा का जायजा लेते दिखे.कुर्लीकोर्ट प्रतिनिधि के अनुसार चेहल्लुम प्रखंड क्षेत्र में शांति और सौहार्द के साथ मनाया गया. पूरे शहर में ताजिया को घुमाते हुए लोगों ने लाठी और तलवार बाजी का हैरत अंगेज कारनाम दिखाये. लगभग तीन बजे ताजिया को ईदगाह ले जाया गया. पूरे दिन प्रशासन मुस्तैद नजर आयी. खुद थाना प्रभारी पूरे दल बल के साथ ताजिया जुलूस के साथ चल रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें