नप के मुख्य पार्षद ने की पेंशन वितरण कराने की मांग एसडीओ को लिखा पत्र प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज नगर परिषद के मुख्य पार्षद अनूप कुमार जायसवाल ने एसडीओ को दो अलग-अलग पत्र लिखा है. इसमें नप क्षेत्र के लोगों के बीच 14 महीने से लंबित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि का वितरण कराने तथा बस पड़ाव के नाम पर अवैध रूप से ट्रकों से की जा रही बैरियर वसूली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. नप कार्यालय के ज्ञापांक 34 दिनांक एक दिसंबर 15 से एसडीओ के नाम प्रेषित पत्र में मुख्य पार्षद ने एसडीओ का ध्यानाकर्षण कराया है कि नप क्षेत्र के कुल 25 वार्डों के लगभग 2500 लाभार्थियों के बीच सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि का वितरण 14 महीने से नहीं हो पाया है. इसके कारण प्रतिदिन लाभार्थी नप कार्यालय आ कर पेंशन राशि की मांग करते हैं. इन दिनों लाभार्थी आंदोलन के मूड में दिख रहे हैं. इसलिए इस समस्या का समाधान जल्द हो. दूसरे पत्र 35 दिनांक एक दिसंबर 15 में मुख्य पार्षद ने एसडीओ को जानकारी दी है कि नप क्षेत्र में बस पड़ाव का बैरियर वसूलने के नाम पर संवेदक के द्वारा पड़ाव नहीं करने वाले ट्रकों से भी अवैध वसूली की जा रही है. इस दिशा में कार्रवाई की मांग मुख्य पार्षद ने अपने पत्र के माध्यम से की है.
नप के मुख्य पार्षद ने की पेंशन वितरण कराने की मांग
नप के मुख्य पार्षद ने की पेंशन वितरण कराने की मांग एसडीओ को लिखा पत्र प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज नगर परिषद के मुख्य पार्षद अनूप कुमार जायसवाल ने एसडीओ को दो अलग-अलग पत्र लिखा है. इसमें नप क्षेत्र के लोगों के बीच 14 महीने से लंबित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि का वितरण कराने तथा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement