प्रदर्शनकारियों ने किया थाना का घेराव
फारबिसगंज . मुहर्रम ताजिया जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा की गयी तोड़-फोड़ के विरोध में शनिवार को उग्र प्रदर्शनकारियों ने जहां शहर में उत्पात मचाया. वहीं आदर्श थाना फारबिसगंज पहुंच कर थाना का भी घेराव किया. लगभग दो घंटे तक सभी पुलिस पदाधिकारी व बल प्रदर्शनकारियों को समझाते रहे, पर वे नहीं माने. बाद में थाना का घेराव करने वाले प्रदर्शनकारियों को डीआइजी पारस नाथ, डीएम चितरंजन सिंह, एसपी मो अख्तर हुसैन सहित सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक पद्म पराग राय वेणु, नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी, उपमुख्य पार्षद मोती खान, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन, मनोज कुमार झा, प्रवक्ता प्रो गणोश ठाकुर, जदयू नेता रमेश सिंह, पवन मिश्र, नौशाद आलम, जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मूलचंद गोलछा, सुरेश ठाकुर विद्रोही, शाहजहां शाद, परवेज अंसारी, जिप सदस्य मो इफ्तेखार, मुखिया हासीम खान, प्रकाश चौधरी, जदयू नेता मनोज विश्वास, शंकर प्रसाद साह, सैयद मेहंदी हसन, गालिब आजाद, वाहिद अंसारी, मो शमीम अहमद, अनवर अंसारी, मुखिया संघ अध्यक्ष सह राजद दलित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुरेश पासवान, गजेंद्र सिंह आदि ने प्रदर्शनकारियों को समझा कर थाना परिसर से बाहर किया. डीआइजी ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि वे लिखित आवेदन दें, जिसने भी ताजिया जुलूस के दौरान ताड़फोड़ की है. उसे चिह्न्ति कर कार्रवाई की जायेगी. प्रदर्शन के उग्र हो जाने की सूचना पर पहुंचे डीएम चितरंजन सिंह, एसपी मो अख्तर हुसैन सहित अन्य पदाधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारियों के नहीं मानने पर डीआइजी पारस नाथ, कमिश्नर पंकज कुमार, किशनगंज एसपी मनोज कुमार, बनमनखी डीएसपी, बीरपुर डीएसपी मनोज राम, एसएसबी सेनानायक पीएस चूड़ावत आदि ने समझाने का प्रयास किया, पर प्रदर्शनकारी नहीं माने.
वरीय उपसमाहर्ता नूर मोहम्मद शिबली सहित अन्य पदाधिकारी फारबिसगंज थाना पहुंचे. वहां पदाधिकारियों से जानकारी लेने के बाद डीआइजी ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया. पर समाचार प्रेषण तक वार्ता विफल थी. प्रदर्शन जारी था.