36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने बाबुओं को पढ़ाया ईमानदारी का पाठ

डीएम ने बाबुओं को पढ़ाया ईमानदारी का पाठकहा रिश्वतखोरी बरदाश्त नहींदलालों को दिखायें बाहर का रास्ता, संचिकाएं रहे चुस्त-दुरुस्तएक जनवरी से दिखे सब कुछ बदला-बदलासफल चुनाव में योगदान के लिए मिली सराहना भीसभी कार्यालयों के प्रधान सहायक व नाजिर थे मौजूदफोटो-8-प्रधान सहायक व नाजिरों के साथ हुई बैठक में उपस्थित डीएम व अन्य प्रतिनिधि, अररियाबुधवार […]

डीएम ने बाबुओं को पढ़ाया ईमानदारी का पाठकहा रिश्वतखोरी बरदाश्त नहींदलालों को दिखायें बाहर का रास्ता, संचिकाएं रहे चुस्त-दुरुस्तएक जनवरी से दिखे सब कुछ बदला-बदलासफल चुनाव में योगदान के लिए मिली सराहना भीसभी कार्यालयों के प्रधान सहायक व नाजिर थे मौजूदफोटो-8-प्रधान सहायक व नाजिरों के साथ हुई बैठक में उपस्थित डीएम व अन्य प्रतिनिधि, अररियाबुधवार को विभिन्न कार्यालयों के प्रधान सहायकों व नाजिरों के साथ हुई बैठक में जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट कर दिया कि वो रिश्वत खोरी को किसी भी हाल में बरदाश्त करने को तैयार नहीं हैं. यही नहीं उन्होंने यहां तक कहा कि वे सस्पेंड करने में नहीं बल्कि बरखास्त करने में विश्वास करते हैं. साथ ही डीएम ने यह भी कहा कि दिक्कत महसूस हो तो कर्मचारी उनसे मिल कर अपनी समस्या बतायें. वहीं सफल विधान सभा चुनाव कराने में योगदान के लिए उन्होंने कर्मचारियों की सराहना भी की.मिली जानकारी के अनुसार डीआरडीए सभा भवन में हुई बैठक में कर्मचारियों ने बारी-बारी से अपना परिचय दिया व अपने जिम्मे काम की जानकारी भी डीएम को दी. कुछ सरकारी कार्यालयों में कथित रिश्वतखोरी के बोल बाला की बाबत मिली शिकायतों का विशेष उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इसे अविलंब खत्म किया जाये. इसी सिलसिले में उन्होंने आरटीपीएस काउंटर पर पैसों के लेन देन का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वो इसे कतई बरदाश्त नहीं करेंगे. सरकारी योजनाओं व कार्यालयों में दलाल नहीं दिखने चाहिए. उन्हें बाहर का रास्ता दिखायें. ईमानदारी व व्यवस्थित ढंग से काम करने की नसीहत करते हुए डीएम ने कहा कि संचिकाओं का संधारण सही ढंग से होना चाहिए. निष्पादन विहित प्रपत्र में होना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक जनवरी से कार्यालयों में नयी व्यवस्था दिखनी चाहिए. डीएम हिमांशु शर्मा ने बाबुओं को जन शिकायत, आरटीपीएस, सीडब्ल्यूजेसी व एनजेएसी आदि के लंबित मामलों को शून्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि सीएम सचिवालय व प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय स्तर से प्राप्त जन शिकायत के मामलों को 12 दिसंबर तक हर हाल में निष्पादित कर दें. बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा, आइसीडीएस के डीपीओ केपी महतो, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार शाही के अलावा एसडीओ, डीसीएलआर, डीपीओ व जिला मुख्यालय स्थित अन्य कार्यालयों के साथ-साथ बीडीओ व सीओ कार्यालय के प्रधान सहायक व नाजिर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें