28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूल फांक रहा है सांसद निधि का एंबुलेंस

धूल फांक रहा है सांसद निधि का एंबुलेंसस्वास्थ्य महकमा बेपरवाह, जर्जर हो रहा एंबुलेंसस्टाफ व आवंटन की कमी बन रहा बाधकआमलोगों को मुफ्त सेवा देने के लिए हुई थी पहल फोटो: 01 -रेफरल अस्पताल में बंद पड़ा एंबुलेंस प्रतिनिधि, रानीगंजरेफरल अस्पताल परिसर में महीनों से एक एंबुलेंस संचालन के अभाव में जर्जर हो रहा है. […]

धूल फांक रहा है सांसद निधि का एंबुलेंसस्वास्थ्य महकमा बेपरवाह, जर्जर हो रहा एंबुलेंसस्टाफ व आवंटन की कमी बन रहा बाधकआमलोगों को मुफ्त सेवा देने के लिए हुई थी पहल फोटो: 01 -रेफरल अस्पताल में बंद पड़ा एंबुलेंस प्रतिनिधि, रानीगंजरेफरल अस्पताल परिसर में महीनों से एक एंबुलेंस संचालन के अभाव में जर्जर हो रहा है. चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस आधुनिक एंबुलेंस के संचालन को लेकर स्वास्थ्य महकमा बेपरवाह बना हुआ है. कोई आवंटन की कमी तो कोई स्टाफ की कमी का हवाला दे रहे हैं. वहीं आये दिन मरीज व उसके परिजन गंभीर स्थिति में वाहनों की तलाश में परेशान दिखते हैं. कभी ऑटो का सहारा तो कभी ठेला पर लाद कर मरीजों को अस्पताल लाना बेबसी बनी हुई है. हालांकि रेफरल अस्पताल में दो एंबुलेंस की सेवा ली जा रही है. लेकिन कहीं न कहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के कथित उदासीन रवैये से सांसद निधि का एंबुलेंस अस्पताल परिसर में जंग खाने के लिए छोड़ दिया गया है. मालूम हो कि पूर्व सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने जीवनधारा नाम से एक एंबुलेंस रेफरल अस्पताल को मुहैया कराया था. आम लोगों को नियमित तौर पर मुफ्त सेवा देने की पहल की गयी थी. लेकिन कुछ माह में ही सांसद की पहल पर धूल जमने लगी. लाखों का वाहन समुचित रख-रखाव की कमी से जर्जर हो रहा है. बताया जाता है कि अस्पताल को एंबुलेंस तो उपलब्ध करा दिया गया. लेकिन इसके समुचित संचालन की व्यवस्था नहीं हो पायी है. वाहन तो दे दिया गया. लेकिन इसका ईंधन कैसा पूरा होगा. रख-रखाव व तकनीकी समस्या का निदान कैसे होगा. स्थानीय स्वास्थ्य कर्मी के लिए सवाल बना हुआ है. सवाल लाजिमी है कि जब संचालन की समुचित व्यवस्था को लेकर पूर्व में ही कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया था, तो फिर यूं ही धूल फांकने के लिए लाखों रुपये एंबुलेंस की खरीद के नाम पर खर्च क्यों किये गये. अस्पताल के मुहाने पर बंद पड़ा एंबुलेंस लोगों को मुंह चिढ़ा रहा है.कहते हैं स्वास्थ्य प्रबंधकरेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक खतीब अहमद ने कहा कि सांसद निधि से प्राप्त एंबुलेंस के संचालन में एक तो स्टाफ की कमी और दूसरा आवंटन का अभाव बाधा बना हुआ है. जल्द ही इसके निदान के लिए पहल हो रही है. कहते हैं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारीप्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुखी राउत ने कहा कि वरीय पदाधिकारी को मामले की समुचित सूचना पहले से है. उनके स्तर से ही कुछ हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें