23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सद्भावना, नैतिकता व नशामुक्ति को लेकर दिलाया संकल्प

सद्भावना, नैतिकता व नशामुक्ति को लेकर दिलाया संकल्पआचार्य श्री महाश्रमण पहुंचे कलियागंज, दिया अहिंसा का संदेशफोटो:14-प्रवचन देते आचार्य श्री महाश्रमण जी प्रतिनिधि, पलासी मनुष्य को अपने किये गये कर्मों का फल इसी जीवन में भोगना पड़ता है, इसलिए मनुष्य को चाहिए कि वे बेहतर कर्म करें, ताकि समाज में अच्छा संदेश जाये. उक्त बातें बलुआ […]

सद्भावना, नैतिकता व नशामुक्ति को लेकर दिलाया संकल्पआचार्य श्री महाश्रमण पहुंचे कलियागंज, दिया अहिंसा का संदेशफोटो:14-प्रवचन देते आचार्य श्री महाश्रमण जी प्रतिनिधि, पलासी मनुष्य को अपने किये गये कर्मों का फल इसी जीवन में भोगना पड़ता है, इसलिए मनुष्य को चाहिए कि वे बेहतर कर्म करें, ताकि समाज में अच्छा संदेश जाये. उक्त बातें बलुआ कलियागंज में आयोजित जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा में 11वें आचार्य श्री महाश्रमण जी ने कही. अहिंसा यात्रा के क्रम में कलियागंज पहुंचे आचार्य ने शांति, सद्भाव, नैतिकता व अहिंसा पर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि मनुष्य की हर भूल उसे शिक्षा देने का काम करती है, मनुष्य को चाहिए कि वह अपनी हर भूल को सुधार का जीवन को संयमित करे. कलियागंज पहुंचे आचार्य श्री महाश्रमण जी का जैन तेरापंथ समाज ने भव्य स्वागत किया. छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत गा कर आचार्य का स्वागत किया. जैन तेरापंथ द्वारा आयोजित सभा में आचार्य ने कहा कि नेपाल में चर्तुमास प्रवास के बाद वे कुचहा बॉर्डर होते हुए महावीर व गौतम बुद्ध की धरती पर पहुंचे हैं. उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित लोगों को सद्भावपूर्ण व्यवहार करने, नशाबंदी व ईमानदारी बरतने का संकल्प दिलाया. कार्यक्रम से पूर्व जैन तेरापंथ समाज के लोगों के द्वारा नेपाल के कुचहा बॉर्डर पर आचार्य का स्वागत किया गया. कुचहा बॉर्डर से 16 किलोमीटर की पद यात्रा कर आचार्य के साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु कलियागंज पहुंचे. इस दौरान विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर एसडीपीओ मो कासिम, थानाध्यक्ष आरबी सिंह पुलिस जवान के साथ मौजूद थे. प्रखंड प्रमुख सदानंद यादव, मुखिया पंचानंद सिंह, भाई अजीम, शोभा विश्वास, पन्ना लाल सिंह, नारायण सिंह, हंसराज जैन, अरुण जैन, केवलचंद बरडि़या, सुशील जैन, पियूष जैन, राजू जैन, सुनील जैन आदि आचार्य महाश्रमण जी के स्वागत को लेकर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें