अररिया : अररिया नगर परिषद होल्डिंग नंबर धारियों से टैक्स वसूली को लेकर प्रयास तेज कर रहा है. कार्यपालक पदाधिकारी के सख्त निर्देश पर शत प्रतिशत होल्डिंग टैक्स वसूली करने को लेकर नगर परिषद के द्वारा वार्डों में शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर स्थलों का भी चयन कर लिया गया है.
शिविर स्थल पर कर संग्रहकर्ता उपस्थित रह कर होल्डिंग कर की वसूली होल्डिंग नंबरधारी से करेंगे. वार्ड संख्या एक, दो, तीन व चार के कर संग्रह के लिए दो दिसंबर को अररिया आरएस रेलवे गुमटी के निकट शिविर का आयोजन किया जायेगा.
वार्ड संख्या पांच व छह के कर संग्रह के लिए रेलवे गुमटी के निकट तीन दिसंबर को, वार्ड संख्या सात व आठ के लिए बुआरी बाध मध्य विद्यालय इटहरा में पांच दिसंबर को, वार्ड संख्या नौ के लिए शीतल मंडल के घर के निकट सात दिसंबर को, वार्ड संख्या दस व पंद्रह के लिए महादेव चौक के पास आठ दिसंबर को, वार्ड संख्या 11 व 12 के लिए प्राथमिक विद्यालय बालक खरैया बस्ती मेंं नौ दिसंबर को,
वार्ड संख्या 13 व 14 के लिए महिला कॉलेज के प्रांगण में 10 दिसंबर को, वार्ड संख्या 16 व 17 को के लिए कोसी कॉलोनी कैंपस में 11 दिसंबर को, वार्ड संख्या 18 व 19 के लिए प्राथमिक विद्यालय मीरा टॉकिज के निकट 12 दिसंबर को, वार्ड संख्या 20 व 21 के लिए हीरा चौक के निकट 14 दिसंबर को, वार्ड संख्या 22 व 23 के लिए रेड क्रॉस कैंपस में 15 दिसंबर को, वार्ड संख्या 24 व 25 के लिए आदर्श मध्य विद्यालय अररिया बाजार में 16 दिसंबर को, वार्ड संख्या 26 व 27 के लिए आंगनबाड़ी केंद वार्ड संख्या 24 में 17 दिसंबर को जबकि वार्ड संख्या 28 व 29 के लिए आंगनबाड़ी केंद्र बसंतपुर वार्ड संख्या 28 में कर संग्रह के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा.
कर संग्रह के क्रम में शिविर स्थल पर संबंधित वार्डों के कर संग्रहकर्ता मो असलम टैक्स दारोगा, कालीचरण राय, मो नौशाद अंसारी, संजय कुमार पासवान, वसीम अख्तर, तबारक हुसैन, असलम कमर जितेंद्र ठाकुर, श्यामचंद्र दास,खुर्शीद आलम आदि मौजूद रहेंगे.