नरपतगंज : घुरना बीओपी के एसएसबी जवानों की मनमानी के विरोध में पथराहा गांव के सैकड़ों किसानों ने सोमवार को पथराहा स्थित कब्रिस्तान के समीप अचरा-घुरना मार्ग को जाम कर दिया व टायर जला कर प्रदर्शन किया. हंगामा कर रहे किसानों में मो मुख्तार, इरशाद, अफाक, इकबाल, शहाबुद्दीन, तोहीद, जमील, सादिक, नजीमुल्लाह, मुस्तफा, मुर्तजा, सद्दाम, मजहद आदि ने बताया कि खेती के लिए नरपतगंज के पेट्रोल पंप से लाये जा रहे डीजल को जबरन पकड़ा जाता है.
एसएसबी के इस रवैये से सभी किसान परेशान हैं. लगभग तीन घंटा तक रहे सड़क जाम के बाद घुरना थानाध्यक्ष महेश कुमार ने जाम स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली व समझा बुझा कर जाम को हटाया. मालूम हो कि नरपतगंज से हो रही डीजल, पेट्रोल के तस्करी पर रोक लगाने के लिए एसएसबी जवान द्वारा बॉर्डर के इलाके में लगातार छापेमारी की जा रही है.