नेपाल के झुमका जेल ब्रेक कांड में था शामिल
वर्मा सेल पेट्रोल पंप के पास हुई गिरफ्तारी
अररिया: नेपाल के झुमका जेल से सुरंग बना कर भागने वाले अपराधियों में शामिल एक अपराधी को नगर थाना पुलिस ने बुधवार की शाम शहर के वर्मा सेल पेट्रोल पंप के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी जहांगीर पिता जियाउद्दीन उर्फ झबरू इस्लाम नगर अररिया का रहने वाला है. नगर थाना कांड संख्या 365/13 में जहांगीर आरोपी था. पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी.
बताया जाता है कि गुप्त सूचना पर नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, पुअनि शिवशंकर कुमार, पुअनि विधान चंद्र ने त्वरित कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान जहांगीर ने कई आपराधिक वारदातों का खुलासा करते हुए उसमें शामिल अन्य अपराधियों के नाम भी बताये. उसने बताया कि नेपाल के झुमका जेल में वह हत्या के एक मामले में बंद था. जहां से सुरंग खोद कर भागने वालों में वह भी शामिल था. नेपाल जेल से भागने के बाद वह जम्मू-कश्मीर चला गया था. वहां ट्रक चलाता था. वह त्यौहार के मौके पर घर आया था. इसी दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. किराना व्यवसायी विद्याधर शर्मा से लूटी गयी राशि के मामले में दर्ज कांड संख्या 365/13 का यह अप्राथमिक अभियुक्त था. इसी मामले में गिरफ्तार राजा व मुमताज ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में जहांगीर का नाम लिया था. उसके बाद से नगर थाना पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी. नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने कहा कि गहन-पूछताछ में जहांगीर ने कई आपराधिक मामलों का खुलासा किया है. उसे न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की कार्रवाई चल रही है. पुलिस निरीक्षक विजय कुमार ने भी गिरफ्तार अपराधी से नगर थाना में पूछताछ की.