23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैंथर मोबाइल दस्ता व चौकीदारों को पढ़ाया कर्तव्य का पाठ

पैंथर मोबाइल दस्ता व चौकीदारों को पढ़ाया कर्तव्य का पाठ फोटो 29 केएसएन 1पैंथर मोबाइल दस्ता के जवान व चौकीदार को टिप्स देते अंचल निरीक्षक पुष्कर कुमार व सदर थानाध्यक्ष आफताब अहमदप्रतिनिधि, किशनगंजस्थानीय टाउन थाना में तैनात पैंथर मोबाइल के जवानों व चौकीदारों को रविवार को अंचल निरीक्षक सदर पुष्कर कुमार व थानाध्यक्ष आफताब अहमद […]

पैंथर मोबाइल दस्ता व चौकीदारों को पढ़ाया कर्तव्य का पाठ फोटो 29 केएसएन 1पैंथर मोबाइल दस्ता के जवान व चौकीदार को टिप्स देते अंचल निरीक्षक पुष्कर कुमार व सदर थानाध्यक्ष आफताब अहमदप्रतिनिधि, किशनगंजस्थानीय टाउन थाना में तैनात पैंथर मोबाइल के जवानों व चौकीदारों को रविवार को अंचल निरीक्षक सदर पुष्कर कुमार व थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने कर्तव्य का पाठ पढ़ाया. इस मौके पर जवानों को अपराध पर रोकथाम व अपराधियों के धरपकड़ में पैंथर मोबाइल की भूमिका का विस्तार से चर्चा की गयी. इस मौके पर श्री कुमार ने पैंथर जवानों को दो ग्रुप में बांट कर उन्हें शहर के मुख्य मार्गों के साथ-साथ गली कुची में भी सघन गश्त लगाने का निर्देश दिया व अपरिचित व संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने व इसकी सूचना फौरन वरीय पदाधिकारी को देने का निर्देश भी दिया. वहीं थानाध्यक्ष श्री अहमद ने जवानों को शहर वासियों के संग दोस्ताना संबंध बनाने व सूचना संकलन करने का पाठ पढ़ाया. उन्होंने जवानों से सादी वरदी में भी गश्त लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि पैंथर मोबाइल के शहर के सड़कों पर लगातार उपस्थित रहने से अपराध में जहां कमी आयेगी वहीं आम जन भी सुरक्षित महसूस करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें