धार्मिक सभा स्थल पर दिखा मेले जैसा नजाराशाही पराठा-हलवा सहित लजीज व्यंजनों की लगी थी दुकान फोटो:17-मेले में बंडी खरीदते लोग. फोटो:18-धार्मिक पुस्तकों की लगी थीं दुकानें.फोटो:19- सोहन पापड़ी व रेवड़ियों की लगी थी दुकानें.प्रतिनिधि, अररिया इमारते शरिआ के धार्मिक सभा स्थल जीरो माइल में अल शम्स मिल्लिया डिग्री कॉलेज परिसर में व सड़क किनारे मेले जैसा नजारा था. लखनऊ से आये दुकानदारों का शाही पराठा व शाही हलवा, खस्ता, सोहन पापड़ी सहित अन्य बेहतरीन लजीज व्यंजनों का सभा में आये लोगों ने लुत्फ उठाया. वहीं निमकी, दालमोट, खजूर, मिठाई से सजी दुकानों में लोगों की भीड़ लगातार जमी रही. जाड़े के मौसम हुए इस समागम स्थल में आसपास उलेन के स्वेटर, शॉल, कंबल, जैकेट, बंडी, लुंगी, गमछा की खरीदारी करते भी लोग दिखे. धार्मिक पुस्तक, तसवी हो या फिर तंत्र-मंत्र में काम आने वाला पीतल से बना छोटा बड़ा कटोरे की भी बिक्री भी जोरों पर थी. व्यावहारिक तौर पर काम आने वाले समान यथा कप-प्लेट सेट, शरबत सेट, थाली, चम्मच से लेकर जड़ी बूटी की दुकानें भी लगी थी. लखनऊ से आये मो इरफान ने बताया कि बिहार में शाही पराठा व हलवा की बिक्री खूब होती है. इससे पहले समस्तीपुर में वे थे. यह पूछे जाने पर की एक दिन के इस कार्यक्रम में आने से क्या फायदा. तो उसने कहा नुकसान नहीं होता. अल्लाह की दुआ से लाभ मिल जाता है. इसी तरह बंगाल से आये दुकानदार मो नसीम जो कंबल के साथ जैकेट की दुकान लगा रखे थे ने कहा कि बात सिर्फ दुकानदारी की नहीं है. ऐसे मौके में शामिल होना महत्वपूर्ण है.कारोबारी हूं. इसलिए दुकान भी लगा रखा है. दरअसल, धार्मिक समागम स्थल के आसपास सजी कई दर्जन दुकानें, जिसमें विभिन्न तरह के सामान थे. लोगों ने जम कर खरीदारी की. कोई अपने लिये तो कई बच्चों के लिए खरीदारी करते दिखे.
धार्मिक सभा स्थल पर दिखा मेले जैसा नजारा
धार्मिक सभा स्थल पर दिखा मेले जैसा नजाराशाही पराठा-हलवा सहित लजीज व्यंजनों की लगी थी दुकान फोटो:17-मेले में बंडी खरीदते लोग. फोटो:18-धार्मिक पुस्तकों की लगी थीं दुकानें.फोटो:19- सोहन पापड़ी व रेवड़ियों की लगी थी दुकानें.प्रतिनिधि, अररिया इमारते शरिआ के धार्मिक सभा स्थल जीरो माइल में अल शम्स मिल्लिया डिग्री कॉलेज परिसर में व सड़क किनारे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement