अररिया : राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जिले के एक दिवसीय भ्रमण पर रविवार को पहुंचेंगे. स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने व डीएम सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक के बाद वे अपराह्न पांच बजे पटना के लिए रवाना हो जायेंगे.मंत्री डा अब्दुल गफूर के भ्रमण के संबंध में डीएम द्वारा जारी आदेश के मुताबिक मंत्री डॉ गफूर बेतिया से सड़क मार्ग होते हुए सुबह नौ बजे अररिया परिसदन पहुंचेंगे.
फिर 10 बजे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद वे डीएम के साथ अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की योजनाओं पर विचार विमर्श करेंगे.आदेश के मुताबिक डीएम के साथ विचार विमर्श के बाद वे जिला औकाफ कमेटी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी व अन्य अधिकारियों से विभागीय समस्याओं को लेकर विचार विमर्श करेंगे.
मंत्री के कार्यक्रम के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो रिजवान अहमद को लियाजन ऑफिसर बनाया गया है. जबकि विधि व्यवस्था के संधारण की जिम्मेदारी सदर एसडीओ व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दी गयी है.एमएसडीपी के तहत चयनित होंगी 22 करोड़ से अधिक की योजनाएंफोटो-4- बैठक में उपस्थित डीडीसी व अन्य अररिया.
अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा संचालित एमएसडीपी के तहत जिले में 22 करोड़ से अधिक की अतिरिक्त योजनाएं चयनित होंगी. योजना चयन को लेकर डीएम हिमांशु शर्मा द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में शनिवार को डीडीसी अरशद अजीज की अध्यक्षता में हुई बैठक में योजनाओं के चयन की प्रक्रिया शुरू हुई.
डीडीसी कार्यालय में हुई बैठक में मिली जानकारी के अनुसार एमएसडीपी में 12वीं पंच वर्षीय योजना में आवंटित राशि में से 22 करोड़ 27 लाख के करीब राशि बची हुई है. बताया गया कि डीएम ने राशि के उपयोग के लिए योजनाओं के चयन का निर्देश दिया है. दी गयी जानकारी के मुताबिक सबसे अधिक 10 करोड़ 46 लाख की राशि अररिया प्रखंड में हैं.
बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रिजवान अहमद, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम रेहान अशरफ, शिक्षा विभाग के डीपीओ आरिफ हुसैन व अब्दुर्रज्जाक आदि भी उपस्थित थे.