शराब बंदी का महिलाओं ने किया स्वागत कन्हैयाबाड़ी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शराब बंद करने के फैसले को लेकर कोचाधामन थाना क्षेत्र के शराब पीडि़त परिवार के महिलाओं में खुशी की लहर की दौड़ गयी है़ पीडि़त महिलाएं श्री कुमार को बधाई देते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की और कहा कि समाज के लिए सरकार की ये सकारात्मक पहल है जिसका दंश हमारा समाज पिछले कई वर्षों से झेल रहा था़ पीडि़ता हेमा सिंहा कहती हैं कि हमारे पास सब कुछ था लेकिन शराब की लत ने सब कुछ खत्म हो गया. वहीं लक्ष्मी देवी कहती हैं हमारा जीवन मजदूरी पर निर्भर है किंतु मेरे पति के शराब की लत हमें कई बार भूखे पेट सोने पड़ा साथ ही बेटी के विवाह में कर्ज लेना पड़ा़ सैकड़ों महिलाओं का कहना है कि कुट्टी पंचायत के भवानीगंज हाट में स्थापित शराब की दुकान व इसी दुकान के माध्यम से कई अन्य गांवों में बेचे जाने वाले शराब विक्रेता की वजह से मजदूर क्लास सहित कई रसूखदार परिवारों को बबार्द कर दिया़ लखिया देवी, कजली देवी, सुनिता देवी, आरती देवी, आदि का कहना है कि हमारे पति मजदूरी कर घर आने के बजाए शराब भट्टी में चला जाता है और पीकर सड़क किनारे पड़ा रहता है जब देर रात तक घर नहीं आता तो खोजने पर पता चलता है कि सड़क किनारे पड़ा है.अब आशा करती हूं कि पॉलीथिन, तंबाकू और गुटखा के लिए भी ठोस कानून बनायेंगे़
शराब बंदी का महिलाओं ने किया स्वागत
शराब बंदी का महिलाओं ने किया स्वागत कन्हैयाबाड़ी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शराब बंद करने के फैसले को लेकर कोचाधामन थाना क्षेत्र के शराब पीडि़त परिवार के महिलाओं में खुशी की लहर की दौड़ गयी है़ पीडि़त महिलाएं श्री कुमार को बधाई देते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की और कहा कि समाज के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement