बहादुरगंज पीएचसी में झाड़ूदार कर रहे ड्रेसिंग फोटो 26 केएसएन 15डयूटी रजिस्टर का अवलोकन करते एसडीओ मो शफीक आलम व अन्य.-ड्रेसिंग करते रंगे हाथ एसडीओ ने पकड़ाप्रतिनिधि, किशनगंजयदि आप गंभीर रूप से घायल होकर जिले के बहादुरगंज पीएचसी पहुचेंगे. यहां आपका प्राथमिक उपचार या मरहम पट्टी कोई चिकित्सक नहीं बल्कि झाड़ूदार करेगा यह मामला तब उजागर हुआ जब अनुमंडल पदाधिकारी शफीक आलम रात के 12 बज कर 40 मिनट पर औचक निरीक्षण के लिए बहादुरगंज पीएचसी पहुंचे. यहां उन्होंने पाया कि ड्यूटी पर न तो चिकित्सक है न कंपाउंडर ही. पीएचसी में पुरुष कक्ष सेवक शिव चंद्र राम, एएनएम उषा कुमारी, चंपा कुमारी, चालक अनमोल और झाड़ूदार रमेश प्रसाद राय ड्यूटी पर मौजूद थे. एसडीओ ने पूछा कि अभी अचानक कोई इमरजेंसी पेसेंट आ जाये और उसे मलहम पट्टी की आवश्यकता हो तो कौन करेगा तो पीएचसी कर्मी ने कहा कि झाडूदार रमेश मलहम पट्टी कर देगा. एसडीओ द्वारा निरीक्षण पंजी की मांग किये जाने पर उन्हें निरीक्षण पंजी भी उपलब्ध नहीं करायी गयी. ऐसा नहीं है कि पीएचसी में चिकित्सक का पदस्थापना नहीं किया गया है. रात्रि में डा मुशर्रफ हुसैन एवं एएनएम सुभद्रा कुमारी की ड्यूटी थी परंतु ये दोनों पीएचसी से नदारद अपने घरों में आराम फरमा रहे थे. क्या कहते हैं एसडीओ एसडीओ शफीक आलम ने कहा कि निरीक्षण संबंधी प्रतिवेदन डीएम एवं सीएस को देंगे और ड्यूटी से गायब चिकित्सक एवं एएनएम के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा भी करेंगे.
बहादुरगंज पीएचसी में झाड़ूदार कर रहे ड्रेसिंग
बहादुरगंज पीएचसी में झाड़ूदार कर रहे ड्रेसिंग फोटो 26 केएसएन 15डयूटी रजिस्टर का अवलोकन करते एसडीओ मो शफीक आलम व अन्य.-ड्रेसिंग करते रंगे हाथ एसडीओ ने पकड़ाप्रतिनिधि, किशनगंजयदि आप गंभीर रूप से घायल होकर जिले के बहादुरगंज पीएचसी पहुचेंगे. यहां आपका प्राथमिक उपचार या मरहम पट्टी कोई चिकित्सक नहीं बल्कि झाड़ूदार करेगा यह मामला तब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement