36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नई सरकार, नई उम्मीद. सुशासन बाबू से है जिले वासियों का आशा

नई सरकार, नई उम्मीद. सुशासन बाबू से है जिले वासियों का आशाबांका में बने हाईफाई बस स्टैंड फोटो : 25 बांका 9 और 10 : बस स्टैंड की तसवीर व यात्री सेड की तस्वीर प्रतिनिध, बांकानयी उम्मीद और नयी आशा के साथ बांका के लोगों ने भी सरकार के चुनाव में भागीदारी निभायी है. यहां […]

नई सरकार, नई उम्मीद. सुशासन बाबू से है जिले वासियों का आशाबांका में बने हाईफाई बस स्टैंड फोटो : 25 बांका 9 और 10 : बस स्टैंड की तसवीर व यात्री सेड की तस्वीर प्रतिनिध, बांकानयी उम्मीद और नयी आशा के साथ बांका के लोगों ने भी सरकार के चुनाव में भागीदारी निभायी है. यहां के लोगों ने पांच विधानसभा में से चार विधानसभा से महागंठबंधन के प्रत्याशी को चुनाव में जिताया. नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में चयन किया है. अब उनसे सुशासन व विकास की उम्मीद है. बांका में अब तक सुविधायुक्त बस स्टैंड नहीं है. लोगों को परेशानी होती है. बांका में अब तक नहीं बना है बस स्टैंड बांका में ऐसा एक भी बस स्टैंड नहीं है, जो यात्रियों की सुविधा के लिए उपयुक्त हो. यहां के बस स्टैंड में वैसी कोई सुविधा मौजूद नहीं, जो यात्रियों को राहत दे सके. बस स्टैंड पर यात्री धूप में अपना समय व्यतीत करते हैं. छांव के लिए जिला प्रशासन ने कोई ठोस प्रबंध नहीं किया है. यहां के बस स्टैंड पर एक यात्री शेड है, वह जर्जर है. छत में छड़ें दिखायी देते हैं. बार-बार प्लास्टर गिरता है. यात्री यहां ठहरने से बचते हैं. नहीं है यहां पर शौचालय यहां ठहरे यात्रियों के लिए सबसे गंभीर समस्या शौचालय की है. महिलाअों के लिए यह काफी कठिन होता है. महिला यात्रियों को जहां-तहां भटकना पड़ता है. आखिरकार किसी घर की शरण लेनी होती है. कहते हैं अधिकारी नगर विकास विभाग के पास इसका प्राक्कलन भेजा गया है. वहां से स्वीकृति मिलने के बाद काम करा दिया जायेगा. बीके तरुण, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें