जिला बनाओ संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री को भेजा आवेदन
फारबिसगंज : फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय को देश की सीमा की सुरक्षा व समग्र विकास के लिए जिला बनाने की मांग को लेकर फारबिसगंज जिला बनाओ संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक आवेदन प्रेषित किया है. प्रेषित आवेदन में संघर्ष समिति के संयोजक शाह जहां शाद, सह संयोजक संजय कुमार दास, रमेश मेहता, मेराज हसन, जाहिद हुसैन, आशिष पटेल, राजेंद्र यादव ने लिखा है कि वर्तमान अररिया जिला का फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय है.
अररिया जिला बनने से पूर्व पूर्णिया जिला हुआ करता था. महाभारत काल व इस्ट इंडिया कंपनी भारत के आजादी आंदोलन में फारबिसगंज की अपनी पहचान थी. वर्तमान फारबिसगंज अनुमंडल में नरपतगंज व भरगामा प्रखंड है. सुपौल जिला के छातापुर प्रखंड को मिला कर फारबिसगंज को जिला बनाने की आवश्यकता है. वर्तमान अररिया जिला में व्यापारिक दृष्टिकोण से आवागमन व भारत-नेपाल सुरक्षा को लेकर फारबिसगंज अति महत्वपूर्ण शहर है. यह जिला बनने की सारी आहर्ता को पूरा करता है.