23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य स्तरीय कला उत्सव में ली अकादमी की छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

फारबिसगंज : बिहार सरकार के द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर आधारित पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम में स्थानीय ली अकादमी की छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने विद्यालय सहित शहर वासियों का नाम रोशन कर दिया. इस कार्यक्रम में भाग लेने से पहले ये छात्राएं जिला […]

फारबिसगंज : बिहार सरकार के द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर आधारित पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम में स्थानीय ली अकादमी की छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने विद्यालय सहित शहर वासियों का नाम रोशन कर दिया.

इस कार्यक्रम में भाग लेने से पहले ये छात्राएं जिला व प्रमंडल स्तर तक के प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त कर पटना पहुंची. पटना में सर्वप्रथम बांकीपुर उच्च विद्यालय में सेमी फाइनल प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें भी सभी छात्राएं सफल रही.

विद्यालय की छात्रा कशिश रंजन, रिचा कुमारी, दीपा कुमारी, शिवानी कुमारी कर्ण, आरती कुमारी, प्रतिभा कुमारी, निशा कुमारी, पुष्पांजलि कुमारी, नंदनी कुमारी, जूली कुमारी, कामिनी कुमारी, ब्यूटी कुमारी ने श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में आयोजित कला उत्सव के दौरान लोक आस्था पर आधारित छठ, भगवती गीत, सामा चकेवा गीत तथा रिकार्डिंग नृत्य सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर मुख्य, विशिष्ट अतिथि व उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

कार्यक्रम में उपस्थित राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी (गुणवत्ता) किरण कुमारी, राज्य परियोजना निदेशक के सेंथिल कुमार के हाथों सभी सफल प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य शिव नारायण दास, शिक्षक मनोज कुमार मेहता, राजेश कुमार, नगमा रूही, जयमाला, प्रमोद कुमार दास, नीलू व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें