17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी बढ़ी

भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी बढ़ीप्रतिनिधि, किशनगंजजिले से सटे इंडो-नेपाल सीमा पर तेल की तस्करी रुकने के बजाय तेज हो गयी है. इस खेल में जिले के कई सफेदपोश शामिल हैं. नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों के पेट्रोल पंपों पर हो रहे कमी की भरपाई करने के लिए ठाकुरगंज, गलगलिया, पौआखाली, दिघलबैंक, टेढ़ागाछ प्रखंड तस्करों के लिए […]

भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी बढ़ीप्रतिनिधि, किशनगंजजिले से सटे इंडो-नेपाल सीमा पर तेल की तस्करी रुकने के बजाय तेज हो गयी है. इस खेल में जिले के कई सफेदपोश शामिल हैं. नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों के पेट्रोल पंपों पर हो रहे कमी की भरपाई करने के लिए ठाकुरगंज, गलगलिया, पौआखाली, दिघलबैंक, टेढ़ागाछ प्रखंड तस्करों के लिए सेफ जोन बनता जा रहा है. उक्त प्रखंडों के पेट्रोल पंपों पर सुबह ही 40,20 लीटर के गैलन के साथ ऐसे लोगों की भीड़ पहुंच रही है जो दस हजार, बीस हजार रुपये तक के डीजल-पेट्रोल खरीद कर मोटर साइकिल व टेंपों पर लाद कर अपने गंतव्यों तक पहुंचा रहे हैं. बताया जाता है कि कोई भी धंधेबाज एक दिन में तीन से चार खेप माल नेपाल बॉर्डर पहुंचा रहे हैं. एक ऐसे धंधेबाजों की शुद्ध कमाई खर्च काट कर दिन में पांच से दस हजार रुपये तक है. ज्ञातव्य है कि नेपाल में चल रहे आंदोलन की वजह से पेट्रोल व डीजल के दाम पड़ोसी देश में 400 से ऊपर है, जिसका फायदा उठाने के लिए कई स्थानीय लोग आजकल इस धंधे से जुड़ कर हजारों रुपये रोज के कमा रहे हैं, जबकि इसके कारण स्थानीय लोग पेट्रोल की किल्लत उठानी पड़ रही है. प्रशासन को पहल करते हुए सीमा क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंपों की सघन निगरानी करते हुए उनके द्वारा इन दिनों मंगायी जा व बेची जा रही तेल की मात्रा का आकलन करते हुए प्रत्येक ग्राहक के लिए एक बार एक निश्चित दी जाने वाली मात्रा निर्धारित करने की दिशा में कदम उठाने की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें