36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज भी कई आदिवासी परिवार इंदिरा आवास से वंचित

आज भी कई आदिवासी परिवार इंदिरा आवास से वंचित -प्लास्टिक की झोपड़ी में गुजार रहे बरसात प्रतिनिधि छत्तरगाछ(किशनगंज) केंद्र तथा बिहार सरकार के सौजन्य से जहां अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के कल्याणार्थ के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलायी जा रही है. लेकिन आज भी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कई हरिजन आदिवासी जाति के […]

आज भी कई आदिवासी परिवार इंदिरा आवास से वंचित -प्लास्टिक की झोपड़ी में गुजार रहे बरसात प्रतिनिधि छत्तरगाछ(किशनगंज) केंद्र तथा बिहार सरकार के सौजन्य से जहां अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के कल्याणार्थ के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलायी जा रही है. लेकिन आज भी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कई हरिजन आदिवासी जाति के परिवार प्लास्टिक की झोपड़ी में रहने को विवश है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत यदि नजर दौड़ायी जाये तो आज भी सैकड़ों हरिजन आदिवासी इंदिरा आवास योजना से वंचित है. जिनकी सुधि आज तक न तो प्रशासन ने ली है और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने.कौन-कौन गांव के निवासी हैं इंदिरा आवास से वंचित बुढ़नई पंचायत स्थित गंजाबाड़ी आदिवासी टोला, हरिजन टोला, डांगीबस्ती कानाडुबा, सुहागी, पाटीबिछा, लोधाबाड़ी तथा फूल भाषा आदिवासी टोला में आज भी दर्जनों परिवार एक अदद इंदिरा आवास के लिए तरस रहे है तथा प्लास्टिक की झोपड़ी बना कर रहना उनकी नियति बन गयी है. क्या कहते है वंचित लोग गंजाबाड़ी निवासी महेश हरिजन, नारायण हरिजन, करनजीत हरिजन, मनोज हरिजन, मंजलु मुर्मू आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि हम दिन भर अपने परिवार के साथ मजदूरी कर किसी तरह से अपने परिवार का पेट भरते है. परंतु सरकार द्वारा आज तक हम लोगों को इंदिरा आवास का लाभ नहीं मिला है. जिसे लेकर मजबूरन प्लास्टिक की झोपड़ी बना कर किसी प्रकार अपने परिवार के साथ रह रहे थे. बरसात के दिनों में अधिक वर्षा होने से प्लास्टिक से बना छप्पड़ से पानी भी टपकता है. इस प्रकार मुन्ना हरिजन, बिसवा टुडू, ताला टुडू, चुंडा मरांडी, सोमाय मरांडी तथा जितेंद्र हरिजन ने बताया कि इंदिरा आवास योजना का लाभ पाने के लिए कई बार पंचायत सेवक तथा इंदिरा आवास सहायक से गुहार लगायी. परंतु आज तक इंदिरा आवास का लाभ नहीं मिला है. जबकि हम लोगों का नाम अनुपुरक बीपीएल सूची में दर्ज है. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण हम लोगों को इंदिरा आवास का लाभ नहंी मिल पा रहा है. कहते है बीडीओ इस बाबत बीडीओ संदीप कुमार पांडे ने बताया कि प्रतीक्षा सूची के अनुसार हरिजन आदिवासी का लक्ष्य पूरा हो चुका है. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति का कोई भी व्यक्ति इंदिरा आवास के लाभ से वंचित नहीं है. ग्रामीण कार्य विभाग से इंदिरा आवास वितरण पर तत्काल रोक लगा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें