28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल-1-अररिया की खबरें. सिकटी में अधूरा पड़ा है पंचायत सरकार भवन

फाइल-1-अररिया की खबरें. सिकटी में अधूरा पड़ा है पंचायत सरकार भवन फोटो:1-अधूरा पड़ा पंचायत सरकार भवन प्रतिनिधि,सिकटीगांवों में सरकार का सुलभ प्रशासनिक सुविधा पहुंचाना एक सपना बन कर रह जायेगाे, क्योंकि इसके लिए बनाया जा रहा पंचायत सरकार भवन कई जगहों पर आज भी अधूरा पड़ा है. प्रखंड के ढेंगरी पंचायत में बन रहा पंचायत […]

फाइल-1-अररिया की खबरें. सिकटी में अधूरा पड़ा है पंचायत सरकार भवन फोटो:1-अधूरा पड़ा पंचायत सरकार भवन प्रतिनिधि,सिकटीगांवों में सरकार का सुलभ प्रशासनिक सुविधा पहुंचाना एक सपना बन कर रह जायेगाे, क्योंकि इसके लिए बनाया जा रहा पंचायत सरकार भवन कई जगहों पर आज भी अधूरा पड़ा है. प्रखंड के ढेंगरी पंचायत में बन रहा पंचायत सरकार भवन एक वर्ष से अधूरा पड़ा है. लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी इस भवन का निर्माण कार्य महज कुर्सी लेवर तक बन पाया है. ऐसे में लोगों के गांव में पंचायत सरकार देखने की इच्छा एक सपना बन कर रह गया है. प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारी इस मामले में मौन हैं. यह पंचायत सरकार भवन संवेदक की लापरवाही का नतीजा माना जा रहा है. जानकारी के अनुसार करीब नब्बे लाख रुपये की लागत से बनने वाला यह पंचायत सरकार भवन का निर्माण गत वर्ष शुरू हुआ था. निर्माण के लिए चयनित स्थल जल जमाव वाला है. स्थल चयन के समय इस बात का भी ध्यान नहीं रखा गया. इसके कारण निमार्णाधीन भवन के ईद गिर्द अभी भी पानी जमा है. इसके बावजूद संवेदक द्वारा कार्य में गति प्रदान नहीं की गयी. केवल कुर्सी तक काम कर छोड़ दिया गया. जो आज जीर्ण शीर्ण हालत में पहुंच गया है. चौदह पंचायत वाले इस प्रखंड में तीन कलस्टर बना कर बरदाहा, कौआकोह,बेंगा, खोरागाछ एवं डेढुआ के लिए पंचायत सरकार भवन के माध्यम से आम जन को पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, राजस्व कर्मचारी सहित पंचायत स्तरीय कार्यों के निबटारे की सरकारी प्रयास स्थिर है. कनीय अभियंता तारिक अनवर ने बताया कि संवेदक को कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है,अगर ससमय काम नहीं किया गया तो कार्रवाई की जायेगी. किये गये कार्यों की मापी करा कर शेष काम को पूरा करने के लिए नये सिरे से निविदा निकाल कर काम पूर्ण कराया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें