23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधुनिक पोस्टमार्टम रूम का नर्मिाण जल्द : परशुराम

आधुनिक पोस्टमार्टम रूम का निर्माण जल्द : परशुराम किशनगंज. राज्य में नीतीश कुमार द्वारा नये मुख्यमंत्री के रूप में लगातार पांचवीं बार शपथ ग्रहण किये जाने के साथ ही जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्तरोत्तर सुधार की संभावनाएं प्रबल हो गयी है. इस आशय की जानकारी प्रदान करते हुए स्थानीय सिविल सर्जन डॉ परशुराम […]

आधुनिक पोस्टमार्टम रूम का निर्माण जल्द : परशुराम किशनगंज. राज्य में नीतीश कुमार द्वारा नये मुख्यमंत्री के रूप में लगातार पांचवीं बार शपथ ग्रहण किये जाने के साथ ही जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्तरोत्तर सुधार की संभावनाएं प्रबल हो गयी है. इस आशय की जानकारी प्रदान करते हुए स्थानीय सिविल सर्जन डॉ परशुराम ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जिले के स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए काम करना भी प्रारंभ कर दिया है. उन्होंने बताया कि बहुत जल्द जिले के अत्याधुनिक पोस्टमार्टम गृह उपलब्ध हो जायेगा तथा इसके लिए स्थल चयन व सर्वे का कार्य भी पूरा हो गया है. उन्होंने बताया कि लाखों की लागत से बनने वाले पोस्टमार्टम गृह निर्माण का कार्य स्वास्थ्य विभाग ने बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लिमिटेड को दे दिया है तथा बहुत जल्द कंपनी पुराने पोस्टमार्टम गृह के स्थान पर 10 कमरों का अत्याधुनिक पोस्टमार्टम गृह निर्माण कार्य प्रारंभ कर देगी. सिविल सर्जन ने बताया कि इस पोस्टमार्टम गृह में अत्याधुनिक लेबोरेटरी, एक्स रे, स्टोर रूम, वेटिंग रूम, डॉक्टर चेंबर, स्टॉफ रूम, रेकॉर्ड रूम, पुलिस कक्ष आदि के साथ-साथ कोल्ड स्टोरेज का भी निर्माण किया जायेगा, ताकि अज्ञात शवों को सुरक्षित रखा जा सके. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि पोस्टमार्टम गृह का कार्य इस माह के अंत तक प्रारंभ कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें