36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले को पोलियो मुक्त बनाना मेरा उद्देश्य : परशुराम

जिले को पोलियो मुक्त बनाना मेरा उद्देश्य : परशुराम किशनगंज. आज से प्रारंभ होने वाले पोलियो चक्र को सफल बनाने के उद्देश्य से शनिवार को स्थानीय सदर अस्पताल प्रांगण से जागरूकता रैली निकाली गयी. मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन डा परशुराम ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. तत्पश्चात रैली में शामिल अस्पताल […]

जिले को पोलियो मुक्त बनाना मेरा उद्देश्य : परशुराम किशनगंज. आज से प्रारंभ होने वाले पोलियो चक्र को सफल बनाने के उद्देश्य से शनिवार को स्थानीय सदर अस्पताल प्रांगण से जागरूकता रैली निकाली गयी. मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन डा परशुराम ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. तत्पश्चात रैली में शामिल अस्पताल कर्मियों व एएनएम स्कूल की छात्राओं ने शहर के विभिन्न मार्गों का परिभ्रमण किया और दो बूंद पिलाना है पोलियो दूर भगाना है जैसे आकर्षक नारों से स्थानीय लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया. इस मौके पर श्री परशुराम ने कहा कि भारत बहुत जल्द पोलियो मुक्त देशों की श्रेणी में शुमार होने वाला है. ऐसी स्थिति में इस पोलियो कार्यक्रम की महत्ता और अधिक बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय स्वास्थ्य विभाग अपनी पूरी ताकत लगा देगा परंतु स्थानीय लोगों के सहयोग के बिना कार्यक्रम को कदापि सफल नहीं बनाया जा सकता है. इस मौके पर सिविल सर्जन ने जिले वासियों से कार्यक्रम की सफलता के लिए बढ़-चढ़ कर सहयोग करने की अपील की. इस मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डा आरपी सिंह, डा एनके प्रसाद, डा रफत हुसैन, डा अनवर आलम, डा उर्मिला कुमारी, नीरज कुमार, बबलू पासवान, डा देवेंद्र कुमार सहित सभी सदर अस्पताल कर्मी व सिविल सर्जन कार्यालय कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें