17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली का पोल गाड़ने के क्रम में करंट से मजदूर की मौत

बिजली का पोल गाड़ने के क्रम में करंट से मजदूर की मौत पांच मजदूर गंभीर रूप से घायलफारबिसगंज थाना क्षेत्र के सैफगंज की घटनाअनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है सभी घायलों का इलाज फोटो:5- मृतक मजदूर का शव फोटो:6- घायल मजदूरफोटो:7-घायल मजदूरफोटो:8-घायल मजदूर फोटो:9-विलाप करते मृतक मजदूर के परिजनफोटो:10- घायलों के परिजन से जानकारी लेती […]

बिजली का पोल गाड़ने के क्रम में करंट से मजदूर की मौत पांच मजदूर गंभीर रूप से घायलफारबिसगंज थाना क्षेत्र के सैफगंज की घटनाअनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है सभी घायलों का इलाज फोटो:5- मृतक मजदूर का शव फोटो:6- घायल मजदूरफोटो:7-घायल मजदूरफोटो:8-घायल मजदूर फोटो:9-विलाप करते मृतक मजदूर के परिजनफोटो:10- घायलों के परिजन से जानकारी लेती पुलिस प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज थाना क्षेत्र के सैफगंज पंचायत स्थित शंकरपुर गांव में शुक्रवार को विद्युत पोल गाड़ने के क्रम में ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार में पोल के स्पर्श होने से करंट से एक मजदूर की मौत हो गयी. महादलित मजदूर 45 वर्षीय परमेश्वर ऋषिदेव पिता स्व विदेशी ऋषिदेव सैफगंज वार्ड संख्या पांच निवासी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि पांच महादलित मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने मृतक परमेश्वर ऋषिदेव सहित अन्य पांच महादलित घायल मजदूर को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक निलेश प्रधान, डॉ आशुतोष कुमार ने परमेश्वर ऋषिदेव को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल महादलित मजदूर सैफगंज वार्ड संख्या पांच निवासी सुरेश ऋषिदेव पिता स्व तीर्थानंद ऋषिदेव, मिथिलेश ऋषिदेव पिता तीर्थानंद ऋषिदेव, शिवनंदन ऋषिदेव पिता दरप लाल ऋषिदेव, दिपेन ऋषिदेव पिता कपिल ऋषिदेव, महेश ऋषिदेव पिता तीर्थानंद ऋषिदेव का इलाज स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. घटना के संदर्भ में घायल मजदूरों ने बताया कि आंध्र प्रदेश की कंपनी विजय इलेक्ट्रॉनिक्स के अभियंता नील कंठम, संवेदक मालदा बंगाल निवासी निर्मल हांसदा तथा एक स्थानीय पेटी कंट्रैक्टर द्वारा सैफगंज में शंकरपुर गांव में विद्युत पोल गाड़ने का काम किया जा रहा है था. इसमें मजदूर के रूप में वे लोग काम करते थे. शुक्रवार को गाड़ने के क्रम में अचानक पोल, ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार को छू गया और सभी करंट के चपेट में आ गये. घटना के बाद संवेदक व अभियंता फरार हो गये. इधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, अनि परमहंस राय, अनि राजेश्वर प्रसाद, भानु प्रताप सिंह, सअनि एलबी प्रजापति स दल बल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. गंभीर रूप से घायल महादलित मजदूरों व मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें