ट्रक व कार में टक्कर, यातायात बाधित फोटो 19 केएसएन 6विरोध के करते लोग हर्जाने की मांग को लेकर एनएच 31 जाम.प्रतिनिधि, किशनगंजशहर के बीचो बीच होकर गुजरने वाली एनएच31 पर गुरुवार प्रात: साइड लेने के क्रम में कार व ट्रक के बीच टक्कर हो जाने से का सवार लोगों ने जम कर बवाल मचाना प्रारंभ कर दिया. नतीजतन देखते ही देखते घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गयी और एनएच पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस फौरन घटना स्थल पर पहुंच गयी और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटा कर सड़क पर आवागमन बहाल करने में जुट गयी परंतु कार सवार यात्री हर्जाने की मांग को लेकर अड़ गये, जिससे स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा. स्थानीय लोगों का कहना था कि 01के4925 नंबर की ट्रक अपनी दिशा से सिलीगुड़ी की ओर जा रही थी. इसी बीच बीआर43सी 2499 की मारुति स्वीफ्ट कार गलत दिशा से ओवर टेक कर आगे बढ़ने लगी जिस कारण दोनों के बीच मामूली भिड़ंत हो गयी थी. परंतु कार सवार लोगों द्वारा हर्जाने की मांग पर अड़े रहने के बाद स्थानीय लोगों ने जब आपस में चंदा इकट्ठा कर कार सवार लोगों को रकम दिये जाने की चेष्टा की तो कार सवार शर्मिंदा होकर घटनास्थल से निकल पड़े.
BREAKING NEWS
ट्रक व कार में टक्कर, यातायात बाधित
ट्रक व कार में टक्कर, यातायात बाधित फोटो 19 केएसएन 6विरोध के करते लोग हर्जाने की मांग को लेकर एनएच 31 जाम.प्रतिनिधि, किशनगंजशहर के बीचो बीच होकर गुजरने वाली एनएच31 पर गुरुवार प्रात: साइड लेने के क्रम में कार व ट्रक के बीच टक्कर हो जाने से का सवार लोगों ने जम कर बवाल मचाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement