22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएसआइएस के स्लीपर सेल की सक्रियता से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

आइएसआइएस के स्लीपर सेल की सक्रियता से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क प्रतिनिधि, किशनगंजबांग्लादेश से सटे पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाके के साथ-साथ सीमांचल के इलाके में आइएसआइएस के स्लीपर सेल के सक्रिय होने की खुफिया जानकारी देश की प्रमुख खुफिया एजेंसियों द्वारा दिये जाने के बाद इलाके की पुलिस जहां हाइ एलर्ट हो गयी है. सूत्रों […]

आइएसआइएस के स्लीपर सेल की सक्रियता से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क प्रतिनिधि, किशनगंजबांग्लादेश से सटे पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाके के साथ-साथ सीमांचल के इलाके में आइएसआइएस के स्लीपर सेल के सक्रिय होने की खुफिया जानकारी देश की प्रमुख खुफिया एजेंसियों द्वारा दिये जाने के बाद इलाके की पुलिस जहां हाइ एलर्ट हो गयी है. सूत्रों की माने तो भारत में सक्रिय जेहादी संगठन अंसर उल तवाहिद की बिला अल हिंद एयूटी ने वर्ष 2014 के सितंबर माह में आइएसआइएस का साथ देने की घोषणा कर दी थी तथा बांग्लादेश से सटे पश्चिम बंगाल के इलाकों व सीमांचल में पैर पसारना प्रारंभ कर दिया था. हाल के दिनों में आइएसआइएस लड़कों द्वारा फ्रांस में तबाही मचाने के बाद यूरोपीय देशों के कड़े रूख अख्तियार कर लेने से अब एयूटी बंगाल के सीमावर्ती इलाकों व सीमांचल में सर्वत्र व्याप्त गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी जैसी समस्याओं का लाभ उठाते हुए इन इलाकों के युवकों को निशाना बनाना प्रारंभ कर दिया है. आइएसआइएस की विचारधारा के ऑन लाइन प्रचार व भरती के लिए युवकों के माइंड वाश में जुट गयी है. इनका एकमात्र उद्देश्य जिहाद के नाम पर युवकों को भड़का कर आइएसआइएस के लिए लड़ाके तैयार करना व देश में अस्थिरता पैदा करना मात्र है. फ्रांस में घटित घटना के बाद यूरोपीय देशों द्वारा आइएसआइएस को निशाना बनाये जाने को भारत द्वारा समर्थन दिये जाने के बाद आइएसआइएस का सहयोगी संगठन एयूटी भारत के लिए बड़ा खतरा बनने जा रहा है.क्या कहते हैं एसपी इस संबंध एसपी श्री रंजन ने बताया कि हाल में घटित घटनाओं को लेकर पुलिस एहतियात बरत रही है व पूर्णत: चौकस है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रविरोधी तत्वों से निबटने के लिए स्थानीय पुलिस पूर्ण सक्षम है तथा ऐसे तत्वों से कड़ाई से निबटा जायेगा. उन्होंने कहा कि स्थानीय एक युवक द्वारा आइएसआइएस जिंदाबाद का नारा लगाने व आइएसआइएस का झंडा लहराये जाने के मामले को भी पुलिस ने गंभीरता से लिया है तथा मामले की जांच में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें