23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण छठ घाटों पर उमड़ी भीड़

ग्रामीण छठ घाटों पर उमड़ी भीड़उदीयमान भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य फोटो 18 केएसएन 6,7,8 अर्घ्य देते छठ व्रती, भगवान भास्कर की आराधना करती व्रती, भगवान भास्कर का आराधना करती महिलाव्रतीप्रतिनिधि, ठाकुरगंज लोक आस्था का महापर्व छठ उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया. खरना के साथ ही 36 घंटे का निर्जला […]

ग्रामीण छठ घाटों पर उमड़ी भीड़उदीयमान भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य फोटो 18 केएसएन 6,7,8 अर्घ्य देते छठ व्रती, भगवान भास्कर की आराधना करती व्रती, भगवान भास्कर का आराधना करती महिलाव्रतीप्रतिनिधि, ठाकुरगंज लोक आस्था का महापर्व छठ उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया. खरना के साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास कर छठ व्रतियों ने ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पोखरों एवं नदियों तटों के किनारे मंगलवार को अस्ताचलगामी व बुधवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर छठ का महापर्व मनाया. नगर पंचायत के ऐतिहासिक भातडाला, सागडाला पोखर, रवीर समुद्र, चेंगा नदी, मेची नदी महानंदा नदी, लोधाबाड़ी तालाब, पिपरीथान तालाब आदि अन्य स्थानों पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धापूर्वक छठ मनाया गया. बुधवार सुबह पंडित अमरनाथ झा ने वैदिक रीति रिवाजों से भगवान भास्कर को अर्घ्य देने की प्रक्रिया पूरी की. मंत्रों एवं श्लोकों से पूरा घाट और भी भक्तिमय हो गया. वहीं प्रशासन ने भी छठ पर्व के शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए व्यापक प्रबंध किये थे. बीडीओ गनौर पासवान, सीओ इसमाइल, इंस्पेक्टर ललन पांडे, थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी के अलावे विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष चौकस दिखे. प्रतिनिधि दिघलबैंक फोटो 18 केएसएन 4 अर्घ्य देते व्रति व अन्य दिघलबैंक प्रतिनिधि के अनुसार, उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही पिछले चार दिनों से चल रहे लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत का समापन हो गया. प्रखंड के दिघलबैंक नदी, फुलमनी घाट, हरूवाडांगा, टप्पू, ब्लॉक चौक, तुलसिया, धतनोला, सिंघिमारी, तालगाछ, दोगिरजा, पद्मपुर, मालटोली, हाड़ीभीट्टा गंधर्वडांगा, दुबरी इन प्रमुख घाटों पर भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर पिछले चार दिनों से चल रहे छठ महापर्व का समापन हो गया. इन सभी घाटों पर सुरक्षा के चौक चौबंद व्यवसथा स्थानीय प्रशासन द्वारा किया गया था. बीडीओ नर्मदेश्वर झा, सीओ राकेश कुमार, प्रखंड प्रमुख नादिर आलम, थानाध्यक्ष दीपांकर श्रीज्ञान दल बल के साथ घाटों का निरीक्षण करते दिखे. प्रतिनिधि टेढ़ागाछफोटो 18 केएसएन 5, 10डयूटी के दौरान कुछ क्षण निकाल कर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करते टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष सुभाष मंडल, रातभर छठ घाटों पर तैनात पुलिस बल टेढ़ागाछ प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के सुहिया हाट, प्रखंड मुख्यालय, फुलबड़िया रेतुआ नदी, महुआ, मटियारी, गम्हरिया, बीबीगंज सहित दर्जनों जगहों पर लोक आस्था का महापर्व छठ शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. चिल्हानियां पंचायत के मुखिया मायानंद मंडल ने भी छठ व्रतियों के सहयोग में छठ घाट पर मौजदू थे. मौके पर मुखिया मायानंद मंडल, पंसस बचनदेव सिंह, सिकंदर साह, चमन लाल साह, मनोज मंडल, पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार यादव, अबु सोबान रिवजी, पन्ना लाल ऋषिदेव, अजय यादव, वीरेंद्र यादव, दीपलाल मांझी, भीम प्रसाद सिंह, आनंद ठाकुर गंगा प्रसाद, शिव शंकर पासवान, शिबू नारायण मंडल सहित सैकड़ों लोगों ने छठ पर्व को सफल बनाने में सहयोग किया. पोठिया प्रतिनिधि के अनुसार, लोक आस्था का महापर्व छठ उदयीमान सूर्य दिवाकर दिनानाथ भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही समाप्त हो गया. इससे पहले प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग घाटों पोठिया, कस्बा कलियागंज, छत्तरगाछ, इंदरपुर, चमरानी घाट, फाला, मिर्जापुर के जनता हाट, बेलगच्छी घियागांव आदि घाटों को अलग-अलग जगहों के कमेटियों द्वारा कृत्रिम लाइटों से सजाया गया. मौके पर थानाध्यक्ष सज्जाद हुसैन दल बल के साथ मौजूद थे. छत्तरगाछ प्रतिनिधि के अनुसार, आस्था का महापर्व छठ बड़े ही धूमधाम तथा हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पोठिया प्रखंड अंतर्गत दर्जनों छठ घाटों में छठ व्रतियों ने बुधवार को डुबते सूर्य तथा गुरुवार को उगते भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पण किया. बताते चले कि प्रखंड क्षेत्र के चमानी घाट, महानंदा पुल, छत्तरगाछ स्थित सतभेड़ी डोंक नदी घाट, रायपुर, बलदिया घाट, दामलबाड़ी, पहाड़कट्टा तथा धुमनिया में छठ घाटों में भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पण किया गया. छठ के शुभ अवसर पर बच्चों को पटाखा फोड़ते देखा गया तो वहीं छठ घाटों में छठ गीतों से छठ घाट भक्तिमय हो गया. छत्तरगाछ ओपी प्रभारी सज्जन कुमार दल-बल के साथ सभी घाटों पर गश्त करते देखे गये.पौआखाली प्रतिनिधि के अनुसार, उदयीमान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करने के साथ ही चार दिनों का महाछठ पर्व गुरुवार को संपन्न हो गया. इससे पहले मंगलवार के दिन पौआखाली कादोगांव, कद्दूभीठा, रूपादह, नयागंज, मीरभीट्ठा, गौरी चौक, रसिया, खारूदह सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र के छठ घाटों में हजारों श्रद्धालुओं ने इस पावन मौके पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया. ठाकुरगंज बीडीओ गनौर पासवान, पुलिस इंस्पेक्टर ललन पांडे, सभी छठ घाटों का मुआयना कर पौआखाली पवना छठ घाट पहुंचे एवं विधि व्यवस्था का जायजा लिया. कन्हैयाबाड़ी प्रतिनिधि के अनुसार, चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ संपन्न हो गया. यह आस्था का महापर्व छठ प्रखंड के कमलपुर पंचायत अंतर्गत फुलबाड़ी, अलता, धनसोना, कुट्टी पंचायत अंतर्गत भवानीगंज, हिम्मतनगर पंचायत अंतर्गत शाहपुर, काचन,बगलबाड़ी, चरैया, बारहमसिया, डेरामारी काठपुर, मौजाबाड़ी, कन्हैयाबाड़ी आदि विभिन्न जगहों में मनाया गया. इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि दानिश इकबाल, शाहिद आलम, मुखिया सूर्य नारायण ऋषिदेव, नूर इस्लाम नूरी, पंसस प्रतिनिधि सीताराम साह, पंसस मुनिधर सिंह के अलावे श्रद्धालुओं में लक्ष्मी देवी, जावा सिंह, पूर्णिमा सिन्हा, संतोष कुमार, विष्णु कुमार, बीके झा, बिरौन वाला कुमारी आदि सैकड़ों श्रद्धालुओं घाटों में मौजूद दिखे. गलगलिया प्रतिनिधि के अनुसार, आस्था का महापर्व छठ को लेकर भारत नेपाल सीमा गलगलिया के बीच बहने वाली मेंची नदी में गुरुवार को हजारों हजार की संख्या में व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया.बहादुरगंज प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में छठ पूजा शांति पूर्वक संपन्न हो गयी. बुधवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय अनुष्ठान संपन्न हो गया. छठ पूजा सर्रा पुल, शिपुररी, बेणीपुल, रहमानगंज, कुढ़ैली, नटुआपाड़ा, गोपालपुर, बांसबाड़ी हाट, बिरनिया, भौरादह, दोहमनी, समेसर, लौचा, बैसा, धीमटोला सहित अन्य घाटों पर व्रतियों भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया. बहादुरगंज नगर क्षेत्र स्थित शिवपुरी घाट को गोद लेने वाले भाजपा नेता वरूण सिंह सपरिवार इस घाट की व्यवस्था में लगे दिखे. उधर वेणीघाट में अर्घ्य अर्पित किया. घाटों पर भाजपा नगर अध्यक्ष नवीन झा, पार्षद जीवन ठाकुर, पार्षद सत्येंद्र राय, मुनमुन मिश्रा, दिग्विजय सिंह, जय प्रसाद लाला सहित दर्जनों युवा अपने-अपने स्तर से अलग-अलग घाटों पर जुटे थे.फोटो 18 केएसएन 12, 13विशनपुर में अर्घ्य देती महिला व्रति, घाटों का निरीक्षण करते कोचाधामन विधायक मास्टर मुजाहिद आलम व अन्य कोचाधामन प्रतिनिधि के अनुसार, स्थानीय विशनपुर व कैरी बिरपुर पंचायत के सखुआ नदी में बड़ी संख्या में छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पण किया. जनप्रतिनिधियों ने बलिया पंचायत के मुखिया मोजीबुर्रहमान राजा, मुजकुरी के मुखिया राजेंद्र प्रसाद यादव, विशनपुर मके मुखिया पिंटू चौधरी, उपमुखिया मुकेश सिंघल, कैरी बिरपुर के सादाब मुअज्जम, कोचाधमान के मुखिया प्रतिनिधि जफर असलम, भगाल के मुश्ताक आलम, नजरपुर के दिलीप मंडल तत्पर दिखे. वहीं स्थानीय विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने प्रखंड के विशनपुर खखुआ नदी छठ घाट, कैरी बिरपुर के सखुआ नदी पुल घाट,अंधासुर सहित विभिन्न छठ घाटों में पहुंच कर छठ व्रतियों को शुभकामनाएं दी. इस मौके पर कैरी बिरपुर के मुखिया सादाब मोज्जम, पूर्व जिप सदस्य डा आजाद हुसैन, नूर आलम अंसारी, फिरदौस आलम, इंतसार आलम सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे. कोचाधामन पंचायत के दांती पुल के समीप बने छठ घाट के गेट पर खड़े होकर व्रतियों का अभिावादन करते मुखिया प्रतिनिधि जफर असलम व घाट समिति के सदस्य मुश्तैद दिखे. वहीं थाना क्षेत्र के पुरन्दाहा पंचायत अंतर्गत अंधासुर शिवगंगा, बगलबाड़ी पंचायत के वस्ताकोला, डेरामारी पंचायत के धनपुरा, डेरामारी झील, मौधो, हिम्मतनगर, नजरपुर, बलिया, कठामठा, तेघरिया, मजगामा, कोचाधामन के विभिन्न नदी तालाब व सरोवरों में छठ व्रतियों द्वारा उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें