28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षेत्रीय रचनात्मक विकास मंच द्वारा पुरस्कार वितरण

क्षेत्रीय रचनात्मक विकास मंच द्वारा पुरस्कार वितरण प्रतिनिधि, फारबिसगंज क्षेत्रीय रचनात्मक विकास मंच द्वारा रविवार स्थानीय जेपी भवन समारोह आयोजन कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दुर्गा पूजा व मुहर्रम कमेटी पुरस्कार वितरण किया. इससे पूर्व समारोह का शुभारंभ एसडीओ अनिल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में फारबिसगंज नगर […]

क्षेत्रीय रचनात्मक विकास मंच द्वारा पुरस्कार वितरण प्रतिनिधि, फारबिसगंज क्षेत्रीय रचनात्मक विकास मंच द्वारा रविवार स्थानीय जेपी भवन समारोह आयोजन कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दुर्गा पूजा व मुहर्रम कमेटी पुरस्कार वितरण किया. इससे पूर्व समारोह का शुभारंभ एसडीओ अनिल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में फारबिसगंज नगर परिषद के अनूप जायसवाल व विशिष्ट अतिथि सीओ विष्णु देव सिंह, प्राचार्य दीपक सिन्हा, पूर्व प्राचार्य सतेंद्र कुमार, जगदीश नारायण सिंह, जगदीश नारायण साह, प्रताप मंडल, तनवीर अंसारी, इसलाम अंसारी मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र मिश्र व संचालन मंच के संस्थापक मनोज जायसवाल ने की. समारोह में आये मंचासीन अतिथियों को गांधी टोपी, लाल व बैच लगाकर सम्मानित किया गया. पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ पूजा समिति छुआ पट्टी को पुरस्कृत किया गया. प्रतिमा में प्रथम बड़ा शिवालय दुर्गा पूजा समिति, द्वितीय जय अंबे दुर्गापूजा समिति, तृतीय काली मेला पूजा समिति, पंडाल में प्रथम पुस्तकालय रोड, द्वितीय मार्केटिंग यार्ड, तृतीय हाई स्कूल रोड, बिजली सजावट में प्रथम काली मंदिर, द्वितीय चौहान टोला, तृतीय भट्ठा बाड़ी दुर्गा पूजा समिति को पुरस्कृत किया गया. वहीं मुहर्रम-ताजिया में प्रथम गुदरी मुहल्ला, द्वितीय कादरी मुहल्ला, तृतीय फुलबड़िया हाट, लाठी प्रदर्शन प्रथम रामपुर दक्षिण, द्वितीय ढोलबज्जा, तृतीय कुढ़ैली, शांति सद्भाव प्रथम दरभंगिया टोला, द्वितीय पोखर बस्ती, तृतीय हरिपुर तथा सांत्वना पुरस्कार के रूप में आलम टोला, कुढ़ैली, बीरवान टोला को दिया गया. मौके पर डॉ एमपी गुप्ता, डॉ अजय सिंह, नासिर अंसारी, प्रो एसएस झा, ओम प्रकाश केसरी, गंगा लाल दास, रंजीत राय, सोनू गोलछा, अंजनी सिंह, कृष्ण कुमार मिश्र, प्रवीण कुमार, मनोज यादव, चंद्रनाथ चंदन, अश्फाक अंसारी, मो इजहार, मो एकराम अंसारी, मो लतीफ उद्दीन, मनोज जैन, अरुण सिंह, बुलबुल यादव, रमेश मेहता सहित पूजा समिति व अखाड़ों के लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें