दवा जलाये जाने के मामले का हो परदाफाश नये सिविल सर्जन से आवाम को है बड़ी उम्मीदप्रतिनिधि, किशनगंजदिघलबैंक पीएचसी में तैनात चिकित्सकों व कर्मियों द्वारा अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरते जाने का यह कोई पहला मामला नहीं था. आये दिन घटित होने वाली घटनाओं को अगर छोड़ दें तो विगत दिनों घटित लाखों रुपये मूल्य की एक्सपायरी व नन एक्सपायरी दवाओं को जलाने का मामला आज भी लोगों की जुबान पर है. इस मामले को जीयो और जीने दो की नीति के तहत ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था तथा पीएचसी प्रभारी एनामुल हक व डाॅ रवींद्र कुमार को क्लीन चीट देकर तत्कालीन स्टोर कीपर को बली का बकरा बना दिये जाने से अब स्थानीय लोगों को पूर्व की भांति इस मामले को भी रफा दफा कर दिये जाने का अंदेशा होने लगा है. ऐसी ऐसी स्थिति में अब देखना दिलचस्प होगा कि अपने कड़े रूख के लिए मशहूर सिविल सर्जन डाॅ परशुराम दोषी चिकित्सक के खिलाफ कब और कैसा कदम उठाते हैं.
दवा जलाये जाने के मामले का हो परदाफाश
दवा जलाये जाने के मामले का हो परदाफाश नये सिविल सर्जन से आवाम को है बड़ी उम्मीदप्रतिनिधि, किशनगंजदिघलबैंक पीएचसी में तैनात चिकित्सकों व कर्मियों द्वारा अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरते जाने का यह कोई पहला मामला नहीं था. आये दिन घटित होने वाली घटनाओं को अगर छोड़ दें तो विगत दिनों घटित लाखों रुपये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement