छठ घाटों का पदाधिकारियों ने लिया जायजा फोटो 15 केएसएन 4घाटों का जायजा लेते बीडीओ, थानाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी.प्रतिनिधि, टेढ़ागाछ(किशनगंज)प्रखंड क्षेत्र के छठ व्रतियों के लिए छठ घाटों की सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी व पुलिस ने संयुक्त रूप से घाटों का जायजा लिया. इस दौरान छठ पूजा कमेटी की बीडीओ सुरेंद्र तांती व सीओ सैयद जफरूल होदा, थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल सहित पुलिस प्रशासन ने कई आवश्यक निर्देश दिये. पर्व को लेकर घाटों व ताबालों की साफ सफाई के अलावे मुख्यालय व थाना प्रशासन ने प्रत्येक घाट पर प्रखंड कर्मी की भी तैनाती होना है. बता दे कि रविवार को यह महान पर्व नहाय खाय के साथ आरंभ हो गया. इसके लिए छठ व्रतियों ने अपनी तैयारी में जुटी हुई है. छठ घाटों व पोखरों में व्रत मनाने प्रखंड मुख्यालय पोखर, फुलबडि़या, फतेहपुर, भोराहा, बीबीगंज, हवाकेाल, मटियारी, डाक पोखर, बेणुगढ़, सुहिया, बैगनास, महुआ के तमाम घाटों को देखा गया. मौके पर बीडीओ सुरेंद्र तांती, सीओ सैयद जफरूल होदा, थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल, मोहन तिवारी, सुनील कुमार, विजय कुमार साह, दीप लाल साह, हाट ठेकेदार शकील अख्तर, मिथुन कुमार साह, अबु फरहान सहित छठ पूजा कमेटी के सुरेंद्र नाथ बैठा, शंकर रजक, नागेश्वर , तपेश्वर सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
छठ घाटों का पदाधिकारियों ने लिया जायजा
छठ घाटों का पदाधिकारियों ने लिया जायजा फोटो 15 केएसएन 4घाटों का जायजा लेते बीडीओ, थानाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी.प्रतिनिधि, टेढ़ागाछ(किशनगंज)प्रखंड क्षेत्र के छठ व्रतियों के लिए छठ घाटों की सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी व पुलिस ने संयुक्त रूप से घाटों का जायजा लिया. इस दौरान छठ पूजा कमेटी की बीडीओ सुरेंद्र तांती व सीओ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement