होने लगी छठ घाटों की सफाई कुर्साकांटा प्रतिनिधि के अनुसार, सूर्य उपासना का पावन पर्व छठ को लेकर प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में छठ व्रतियों का उत्साह देखते ही बनता है. रविवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हुए महापर्व को ले श्रद्धालु पूजन सामग्री सहित कपड़े की खरीदारी में व्यस्त दिखे. छठ व्रत की लेकर बाजार में जगह-जगह पर फल की दुकानें सज गयी हैं. प्रखंड मुख्यालय स्थित तालाब में लोग घाट बनाने में लगे दिखे. वहीं प्रखंड के अन्य तालाब व नदी में घाट बना कर साफ-सफाई करते दिखे. बाजार में युवा क्लब द्वारा भी छठ व्रतियों के जाने वाले रास्ते की साफ-सफाई व लाइट व्यवस्था की जा रही है. जगह-जगह पर तोरण द्वार बना कर लाइट से सजाया जा रहा है. छठ के भक्ति संगीत से वातावरण भक्तिमय बन गया. छठ पर्व को लेकर सीओ वीरेंद्र सिंह व थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद द्वारा छठ घाटों का निरीक्षण किया गया. ज्ञात हो कि छठ पर्व आस्था, निष्ठा, पवित्रता व शुद्धता का प्रतीक है. अथर्ववेद में भी महापर्व छठ का उल्लेख है. मनोकामना पूर्ण होने पर भक्त भीख मांग कर भी संकल्प को पूरा करते हैं. छठ व्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर सुख, समृद्धि, शांति व लंबी आयु की कामना करते हैं. छठ पर्व हमें यह सीख भी देती है कि न केवल आगे की ओर उन्मुख का ही सम्मान करना चाहिए अपितु पीछे छूट गये का भी सम्मान करना चाहिए.
BREAKING NEWS
होने लगी छठ घाटों की सफाई
होने लगी छठ घाटों की सफाई कुर्साकांटा प्रतिनिधि के अनुसार, सूर्य उपासना का पावन पर्व छठ को लेकर प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में छठ व्रतियों का उत्साह देखते ही बनता है. रविवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हुए महापर्व को ले श्रद्धालु पूजन सामग्री सहित कपड़े की खरीदारी में व्यस्त दिखे. छठ व्रत की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement