अर्घ्य देने पर प्रसन्न होते हैं भगवान भाष्कर दिघलबैंक.क्या है मान्यताछठ महापर्व का हिंदु धर्म में विशेष स्थान है और अथर्ववेद में भी इस पर्व का उल्लेख है. यह ऐसी पूजा विधान है जिसे वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी लाभकारी माना गया है. ऐसी मान्यता है कि सच्चे मन से की गयी इस पूजा से श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है. माताएं अपने बच्चों व पूरे परिवार की सुख समृद्धि, शांति व लंबी आयु के लिए व्रत रखती है. छठ के कड़े नियमहिंदू त्योहारों में छठ पर्व को निष्ठा, शुद्धता और पवित्रता का प्रतीक माना गया है. इस पर्व में की गयी एक भी गलती को बहुत ही बड़ा पाप माना गया है. इसलिए देखा गया है कि भक्त जन बहुत ही सावधानी से छठ पर्व के नियमों का पालन करते है. इसमें व्रत संबंधी छोटे छोटे कार्य के लिए भी विशेष शुद्धता बरती जाती है. लेते हैं संकल्पकई श्रद्धालु भिक्षा मांग कर इस कठिन व्रत को करने का संकल्प करते हैं. ऐसा वे किसी विशेष मन्नत पूरी होने पर करते है, जिसमें संकल्पित श्रद्धालु के द्वारा छठ व्रत करने के लिए दौरा सजा कर पर्व के पहले भिक्षा मांगने के लिए भ्रमण किया जाता है. कई संपन्न घराने के लोग इस व्रत करने के लिए भिक्षा छठ का संकल्प करते है. व्रती भिक्षा के नियम का पालन करता है और छठ व्रत के लिए भिक्षा लेकर पूजन सामग्री जुटाता है. छठ क्यों है महापर्वछठ को महापर्व इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि सूर्य ही एकमात्र प्रत्यक्ष देवता है और छठ पूजा ही एकमात्र पर्व है जिसमें उदीयमान सूर्य के साथ-साथ अस्ताचलगामी सूर्य को भी अर्घ्य दिया जाता है. यह पर्व हमें संदेश देता है कि जीवन में हमें सिर्फ उन्हें ही सम्मान नहीं देना चाहिए जो आगे बढ़ते है. बल्कि समय आने पर उनका भी साथ देना चाहिए जो हमसे पीछे छूट गये है या जिनका महत्व कम हो गया हो.
BREAKING NEWS
अर्घ्य देने पर प्रसन्न होते हैं भगवान भाष्कर
अर्घ्य देने पर प्रसन्न होते हैं भगवान भाष्कर दिघलबैंक.क्या है मान्यताछठ महापर्व का हिंदु धर्म में विशेष स्थान है और अथर्ववेद में भी इस पर्व का उल्लेख है. यह ऐसी पूजा विधान है जिसे वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी लाभकारी माना गया है. ऐसी मान्यता है कि सच्चे मन से की गयी इस पूजा से श्रद्धालुओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement