फारबिसगंज : लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व नजदीक है. अभी से ही फारबिसगंज के छठ व्रतियों में छठ पूजा को नेम निष्ठा से संपन्न कराने को लेकर सारी तैयारियों धीरे-धीरे की जा रही हैं. दूसरी तरफ शहर के सुलतान पोखर घाट पर गंदगी तथा नहर पर कोठी हाट चौक के बाद नहीं के बराबर पानी है.
स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा साफ-सफाई तथा नहर में पानी नहीं होने को लेकर कोई कारगर पहल अब तक नहीं किया गया है. जानकारी अनुसार विगत दो साल पहले नहर में पानी नहीं होने के कारण छठ व्रतियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था. श्रद्धालुओं ने नहर में प्लास्टिक बिछा कर चापाकल से पानी भर कर अर्घ्य दिया था. मात्र पांच दिन ही पर्व के शेष बचे हैं. लेकिन प्रखंड के सुलतान पोखर तथा नहर पर छठ घाटों की स्थिति ठीक नहीं है.
यहां भगवान भास्कर के प्रति असीम आस्था व निष्ठा के इस पर्व में सभी छठ व्रतियों छठ पूजा के व्यवस्था में दिन रात लगे हुए हैं. ताकि छठ मइया की आराधना में कोई कमी न रह जाये. इसके परे प्रखंड के छठ घाटों की हालत देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि स्थानीय प्रतिनिधि व विभागीय पदाधिकारी के उदासीनता के कारण पूजा में इस इलाके में छठ व्रतियों को बिना पानी व गंदगी के ढेर के बीच भगवान भास्कर को अर्घ्य देना होगा.