अररिया : रानीगंज के मवेशी व्यवसायी को अज्ञात अपराधियों ने बुधवार की रात मधेपुरा जाने के क्रम में गोली मार कर घायल कर दिया. मवेशी व्यवसायी रानीगंज केे थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर कमलदाहा का रहने वाला है. मवेशी व्यवसायी को मधेपुरा जिला अंतर्गत सिंहेश्वर के पास गोली मारने की सूचना है. घायल व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया,
जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार मवेशी व्यवसायी मो मंजर आलम पिता मो जफर एक पिकअप वाहन से अपने तीन चार अन्य साथियों के साथ मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर मवेशी हाट जा रहा था. इसी क्रम में अपराधियों ने सिंहेश्वर थाना के तरहा गांव के पास एनएच 106 पर लूटपाट की नीयत से उसका पिकअप रोका व सभी से पैसे मांगने लगा.
मंजर आलम के सभी साथियों ने पैसे निकाल कर दे दिया. लेकिन मंजर ने इसका विरोध किया. मंजर आलम द्वारा विरोध किये जाने पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी. इसके बाद उसके साथियों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया. आतिशबाजी में आठ लड़के झुलसे अररिया. दीपावली में आतिशबाजी के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आठ लड़के गंभीर रूप से झुलस गये,
जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सक ने सभी झुलसे लड़कों का इलाज किया. सभी की स्थिति बेहतर बतायी जा रही है. झुलसने वालों में अररिया के परितोष कुमार, गैयारी के राहुल कुमार, गुड्डू कुमार, रामपुर मोहनपुर के मिठ्ठू कुमार, अररिया आरएस के शिवचरण कुमार, गीतवास के मनोज कुमार,बनगामा के लोटन कुमार व अमित कुमार शामिल हैंं. बुधवार को सदर अस्पताल में एक अज्ञात युवक भरती अस्पताल में इलाज रत अज्ञात युवक अररिया. बुधवार को बेहोशी की हालत में 30 वर्षीय एक युवक को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भरती कराया.
बताया जाता है कि युवक को कुछ लोगों ने अज्ञात युवक को बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल लाया. इलाज के लिए उसे भरती करा कर सभी लोग निकल गये. किसने उसे लाया इस बात की जानकारी अस्पताल में किसी को भी नहीं है. युवक का भी अब तक पता नहीं चल पाया है कि वह कहां का रहने वाला है. अस्पताल प्रबंधक द्वारा इसकी सूचना नगर थाना को दे दी गयी है.