एनएच 77 पर मोटरसाइकिल छीनापीड़ित ने अज्ञात अपराधी के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकीकालाबलुआ भुटाई चौक नहर के समीप हुई घटनाअपराधियों की करतूत से क्षेत्र में दहशत प्रतिनिधि, रानीगंजरानीगंज सरसी एसएच 77 में काला बलुआ भुटाई चौक नहर के समीप कथित अपराधियों ने सोमवार की संध्या एक मोटरसाइकिल लूट लिया. सूचना पर रानीगंज पुलिस एसआइ जीवेश कुमार ठाकुर सदल-बल मौके पर पहुंचे. घटना स्थल पर एसआइ श्री ठाकुर ने पीड़ित का बयान लिया. पीड़ित वाहन स्वामी पूर्णिया जिला के जानकीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चकमका निवासी उत्तम लाल यादव के पुत्र लव कुमार ने संबंधित घटना को लेकर रानीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को दिये बयान में लव ने कहा कि सोमवार की संध्या लगभग सात बजे वे अपनी मोटरसाइकिल सुपर स्पेलेंडर संख्या बीआर 38 एच 9467 से रानीगंज की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में भुटाई चौक नहर के समीप दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने पीछे से आ कर जबरन उसकी मोटरसाइकिल लूट लिया. उन्होंने कहा कि घटना के बाद सभी रानीगंज की ओर ही भाग गये. पीड़ित ने कहा कि काले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर दो अपराधी सवार थे. वहीं दो अन्य अपराधी काला रंग की हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल पर सवार थे. सभी लगभग 20 से 25 वर्ष के थे. पीड़ित उफरैल स्थित बहन के घर से अपना ससुराल मौजाहा जा रहा था. मामले को लेकर चार अज्ञात अपराधी के विरुद्ध रानीगंज थाना में कांड संख्या 235/15 दर्ज की गयी है. वहीं इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. अपराधियों के बेखौफ वारदात को लेकर तरह-तरह की चर्चा होने लगी है.
BREAKING NEWS
एनएच 77 पर मोटरसाइकिल छीना
एनएच 77 पर मोटरसाइकिल छीनापीड़ित ने अज्ञात अपराधी के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकीकालाबलुआ भुटाई चौक नहर के समीप हुई घटनाअपराधियों की करतूत से क्षेत्र में दहशत प्रतिनिधि, रानीगंजरानीगंज सरसी एसएच 77 में काला बलुआ भुटाई चौक नहर के समीप कथित अपराधियों ने सोमवार की संध्या एक मोटरसाइकिल लूट लिया. सूचना पर रानीगंज पुलिस एसआइ जीवेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement